नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि मार्केट का प्रदर्शन भी कुछ समय से सही नहीं चल रहा है। वहीं दूसरी ओर स्टॉक मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया है। इनमें पेनी स्टॉक्स भी शामिल हैं। इन्हीं में एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों पर मात्र दो महीने में ही पैसों की बारिश कर दी है।इस पेनी स्टॉक का नाम प्रो फिन कैपिटल सर्विस लिमिटेड (Pro Fin Capital Services Ltd) है। इस शेयर ने पिछले दो महीने में निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया है। यह शेयर काफी सस्ता है। इसकी कीमत तीन रुपये से कम है। बुधवार को भी इस शेयर में करीब 2 फीसदी का अपर सर्किट लगा।
दो महीने में दोगुने से ज्यादा फायदा
अभी इस शेयर की कीमत 2.34 रुपये है। दो महीने पहले यानी 23 अगस्त को इसकी कीमत 1.04 रुपये थी। ऐसे में इसने दो महीने में निवेशकों को 125 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इसने निवेशक को दोगुने से ज्यादा कर दिया।
अगर आपने दो महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो इनकी वैल्यू आज 2.25 लाख रुपये होती। ऐसे में दो महीने में एक लाख के निवेश पर आपको 1.25 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
52 हफ्ते के हाई से नीचे कीमत
इस शेयर की कीमत अभी अपने 52 हफ्ते के हाई से नीचे चल रही है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2.55 रुपये है। वहीं 52 हफ्ते की इसकी न्यूनतम कीमत की बात करें तो यह 95 पैसे रही है। हालांकि इसकी ऑल टाइम हाई कीमत करीब 10 रुपये रही है। यह कीमत मार्च 2019 में थी। इसके बाद इसमें गिरावट आ गई।एक लाख के बना दिए 23.40 लाख रुपये
यह शेयर मार्च 2010 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। उस समय इसकी कीमत मात्र 10 पैसे थी। तब से लेकर अब इस शेयर ने निवेशकों को 2240 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने मार्च 2010 में इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर लिए होते हो आज इनकी वैल्यू 23.40 लाख रुपये होती।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 49.61 करोड़ रुपये है। यह रिजर्व बैंक में एनबीएफसी कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है। यह कंपनी इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग सेक्टर से जुड़ी है। साथ ही यह शॉर्ट टर्म लोन की सुविधा भी देती है। चालू वित्त की पहले तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का रेवेन्यू 5.23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.32 करोड़ रुपये रहा।