इस्लामाबाद : एक तरफ अंजू है जो पाकिस्तान में घूम रही है और महंगे-महंगे गिफ्ट्स ले रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में उसके बच्चे और पति हैं जिनकी जिंदगी अंजू के जाने से पूरी तरह बदल गई है। घर से झूठ बोलकर अपने फेसबुक वाले प्यार नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू के बच्चे अब उसे देखना भी नहीं चाहते। यह दावा है अंजू के भारतीय पति अरविंद का। भारतीय न्यूज चैनल इंडिया डेली लाइव से बातचीत में अरविंद ने कहा कि जो महिला अपने पति और बच्चों की नहीं हुई तो वह नसरुल्लाह की क्या होगी। अरविंद ने अंजू और नसरुल्लाह को 'ओपन चैलेंज' दिया है।
अंजू के पति अरविंद ने कहा, 'नसरुल्लाह मेरे बच्चों के पीछे क्यों पड़ा है? तूने एक पराई औरत को रखा है, जिससे मेरा तलाक नहीं हुआ है। उसने तुझसे झूठ बोला है और हमेशा झूठ बोलती रहेगी। आज वह मुझे छोड़कर गई है, क्या पता कल किसी और के साथ भाग जाए, फिर तू क्या करेगा।' एक सवाल के जवाब में अरविंद ने कहा, 'मुझे नसरुल्लाह पर गुस्सा नहीं, हंसी आ रही है। इसने भारत की औरत से पंगा लिया है। जो भारत में रहकर बहुत कुछ कर सकती है, वह पाकिस्तान में क्या नहीं कर सकती।'
'दम है तो भारत आकर दिखाएं'
अरविंद ने चैलेंज देते हुए कहा, 'अंजू और नसरुल्लाह में दम है तो भारत आकर बच्चों को लेकर दिखाएं। यह इंडिया का चैलेंज है।' अरविंद ने आगे कहा, 'अंजू झूठ बोलकर घर से गई, तीन दिन वहां रही और फिर हमें फोन करके बताया कि मैं पाकिस्तान में हूं। ऐसी फातिमा का क्या भरोसा कल को कोई पैसे वाला आदमी मिल जाए तो नसरुल्लाह को भी छोड़कर चली जाएगी।' उन्होंने दावा किया कि अंजू पैसों के लालच में पाकिस्तान गई है। अरविंद का कहना है कि बच्चे अंजू से इतना नाराज हैं कि उसे मुंह भी दिखाने को तैयार नहीं हैं।
'बच्चों को पाकिस्तान आने दिया जाए'
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में अंजू ने कहा था कि उसे बच्चों की बहुत याद आती है और वह अपने बच्चों को हर हाल में हासिल करके रहेगी। अंजू का पाकिस्तान वीजा दो महीनों के लिए बढ़ गया है। नसरुल्लाह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार को अंजू के दोनों बच्चों को पाकिस्तान आने और अंजू के साथ रहने की अनुमति दे देनी चाहिए। नसरुल्लाह ने अंजू के भारत लौटने की सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया।