पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आ गई हैं। तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। मतलब ये कि पेट्रोल और डीजल की बिक्री पहले की कीमतों पर ही हो रही है। यह 105वां दिन है, जब बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल-96.72 रुपया प्रति लीटर, डीजल- 89.62 रुपया प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल- 106.03 रुपये और डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमश: 106.31 रुपये, 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं। आपको बता दें कि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84 रुपये के स्तर पर मिल रहा है। वहीं, डीजल 79.74 रुपये के भाव पर बिक रहा है। सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में है।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट आई है। कुछ दिनों पहले तक कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल पर थी, जो अब गिरकर 95 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई है। ऐसे में आगे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर राहत की उम्मीद की जा सकती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोल की बिक्री अगस्त महीने में 5.8 प्रतिशत बढ़कर 28.1 लाख टन रही जबकि जुलाई में यह पांच प्रतिशत घटकर 26.6 लाख टन रही थी। पेट्रोल की खपत अगस्त, 2021 के मुकाबले करीब 16 प्रतिशत और अगस्त, 2020 के मुकाबले 31.7 प्रतिशत अधिक है।