'पराली जलाने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई',पंजाब-हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी को सुप्रीम कोर्ट का समन

Updated on 17-10-2024 01:15 PM
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार की इस बात को लेकर जमकर खिंचाई की है कि उसने पराली जलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को समन जारी किया है और अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम (कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट) से कहा है कि वह हरियाणा और पंजाब सरकार के उन अधिकारियों के खिलाफ ऐक्शन ले जिन्होंने पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस ओका की अगुवाई वाली बेंच में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों राज्यों पर नाराजगी जताई क्योंकि इन दोनों राज्यों ने सीएक्यूएम के निर्देशों का पालन नहीं कराया। सीएक्यूएम ने पराली जलाने से रोकने के लिए जून 2021 में निर्देश जारी किए थे जिस पर अमल नहीं किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों की जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीएक्यूएम ने जो आदेश जारी किया था वह तीन साल पुराना है। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए यह निर्देश जारी किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एयर पल्यूशन दशकों से जारी है। लेकिन अभी तक राज्य इस मामले में कंट्रोल करने में विफल रही है।

हरियाणा-पंजाब के खिलाफ सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से सवाल किया कि उसने सीएक्यूएम के निर्देश पर अमल क्यों नहीं किया। जिन लोगों ने आदेश का उल्लंघन किया है उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। इसरो ने आपको बताया था कि फायर की लोकेशन क्या है लेकिन आप कह रहे हैं कि आपको पता नहीं कि पराली कहां जलाई जा रही है। कोई पराली जलाने वालों पर ऐक्शन नहीं ले रहा है और कोई ऐक्शन लेने भी नहीं जा रहा है। उन पर मामूली जुर्माना लगाया जा रहा है। यह सब क्या हो रहा है?

यह राज्य और उनके चीफ सेक्रेटरी का गैर संवेदनशील रवैया को दिखाता है। क्या चीफ सेक्रेटरी किसी और के कहने पर काम कर रहे हैं.. हमें बताया जाए। हम उन्हें समन जारी करते हैं। लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से परहेज क्यों है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने एक भी पीनल ऐक्शन नहीं लिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि सीएक्यूएम एक्ट की धारा-14 के तहत उचित कार्रवाई नहीं करने के मामले में राज्य के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ संबंधित अथॉरिटी ऐक्शन ले। इस कार्रवाई रिपोर्ट भी पेश करें।

पंजाब सरकार के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आदेश के उल्लंघन के मामले में आप चुप्पी साधे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि इन आदेशों का धरातल पर अमल काफी कठिन काम है। इस पर जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट इस बात को रेकॉर्ड पर ले ले कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के अनुपालन में असमर्थ है? इस पर पंजाब सरकार के वकील ने कहा कि कदम उठाए गए हैं। लेकिन ग्राउंड पर काफी चुनौतियां हैं। जो भी किसान पराली जलाने को लेकर जिम्मेदार हैं उनके रेवेन्यू रेकॉर्ड पर रेड एंट्री की गई है।

266 घटनाएं लेकिन एफआईआर सिर्फ 14


अदालत ने कहा कि इसरो प्रोटोकॉल के मुताबिक 266 आग की घटना देखने को मिली है। 103 से सिर्फ मामूली जुर्माना लिया गाय है। पराली जलाने के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा-233 के तहत सिर्फ 14 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। राज्य का जो डेटा है उसके तहत 267 उल्लंघनकर्ता हैं और सिर्फ 122 पर ऐक्शन हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के गुमराह करने वाले बयान को लेकर भी उसकी खिंचाई की। अदालत ने कहा कि पिछली सुनवाई के दौरान 3 अक्टूबर को राज्य की ओर से गुमराह करने वाले बयान दिए गए।

राज्य सरकार ने कहा था कि केंद्र को प्रस्ताव दिया गया है कि वह छोटे किसानों के ट्रैक्टर, डीजल और ड्राइव के लिए फंड मुहैया कराए। लेकिन 16 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से पेश एडवोकेट जनरल ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें आश्चर्य है कि पिछला बयान गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को कहा है कि वह अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हों और बताएं कि राज्य ने ऐक्शन क्यों नहीं लिया।

क्वॉलिफिकेशन को लेकर सवाल


सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीएक्यूएम मेंबर के क्वॉलिफिकेशन को लेकर अडिशनल सॉलिसिटर जनरल एश्वर्या भाटी से सवाल किए। जस्टिस ओका ने कहा कि जो भी सदस्य हैं उनको लेकर काफी आदर का भाव है। लेकिन ये लोग एयर पल्यूशन के मामले में फिल्ड के एक्सपर्ट नहीं हैं। अदालत ने सीएक्यूएम से कहा है कि वह एक्सपर्ट एजेंसी को काम पर लगाएं ताकि गंभीर विषय का निपटारा हो सके। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तारीख तय कर दी है।

ग्राउंड पर असर दिख जाए


शीर्ष अदालत पहले भी कह चुकी है कि पंजाब और हरियाणा सरकार ने कोई दस्तावेज ऐसा पेश नहीं किया जिससे यह पता चले कि कमिशन ने जो निर्देश जारी किए थे उसके पालन के लिए कोई प्रयास किया गया हो। सीएक्यूएम ने जो हलफनामा पेश किया है उससे जाहिर होता है कि उसके खुद के निर्देश के अनुपालन के लिए उसने कोई प्रयास नहीं किया। सीएक्यूएम की सेफगार्डिंग और एन्फोर्समेंट के लिए सब कमिटी है जिसकी बैठक 29 अगस्त को हुई थी लेकिन उसमें निर्देश के अमल पर कोई चर्चा तक नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम इस बात को लेकर खिंचाई की थी कि उसने पराली जलाए जाने से रोकने के लिए अपने ही निर्देश को लागू कराने का प्रयास नहीं किया। अब दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी तलब हुए हैं जो निश्चित तौर पर ग्राउंड पर इस ऑर्डर का असर देखने को मिल सकता है ऐसी संभावना है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के करीबी पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। प्रियांक कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास…
 28 December 2024
पंजाब में बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को प्राइवेट कंपनी की बस (PB 11 DB- 6631) बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिसमें ड्राइवर समेत 8 लोगों की…
 28 December 2024
ये कहना है, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जिन्होंने नकली-असली शंकराचार्य विवाद पर बयान दिया है। उनके मुताबिक देश में नकली राष्ट्रपति, नकली प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो फिर एक…
 28 December 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस हफ्ते वे दो रैलियों में हिस्सा लेंगे। दूसरी रैली 3 जनवरी को…
 28 December 2024
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बैंच ने…
 27 December 2024
कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई जिसमें 26 जनवरी 2025 से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करने का फैसला लिया गया।बैठक के…
 27 December 2024
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई चल रही है। ईडी की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह एक…
 27 December 2024
पूरी दुनिया डॉ. मनमोहन सिंह की इकोनॉमिक समझ का लोहा मानती है। कॉलेज में बाकी सब्जेक्ट्स की जगह उन्होंने इकोनॉमिक्स को ही क्यों चुना? इसके पीछे दिलचस्प वाकया है जिसका…
 27 December 2024
चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर स्टूडेंट के साथ 23 दिसंबर को रेप हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित की पहचान…
Advt.