नई दिल्ली: सांप देखकर ही लोगों को डर लगता है। सामने दिख जाए तो गला सूख जाता है लेकिन शौक हो तो फिर कुछ नहीं कह सकते। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स के जूते की स्टाइल सांप के फन जैसी है। आप तस्वीरें देखेंगे तो देखते रह जाएंगे। जूते के आगे जो नुकीला हिस्सा होता है, वहां से सांप की आकृति बनती दिखती है और एक फीट से शायद थोड़ा ही कम होगा, फन दिखाई देता है। बच्चे ही नहीं, बड़े भी अचानक देख लेंगे तो शायद डर जाएं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले उद्योगपति हर्ष गोयनका ने यह वीडियो शेयर किया है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं और रीएक्शंस भी मजेदार आ रहे हैं। कुछ लोग इसका नामकरण भी करने लगे। कुछ इसे Snike तो कुछ लोग फो-फो शूज बता रहे हैं। 5 सेकेंड के वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि जूता पहनने वाला शख्स दाहिने-बाएं पैर करके दिखाता है। गायक अदनान सामी भी खुद को लिखने से रोक नहीं पाए। ऐसे कई मशहूर हस्तियों ने इस दिसचस्प जूते पर मौज ली है। कुछ लोगों ने लिखा कि यह फैशन का नया लेवल है। कौन-कौन इसे खरीदने के बारे में सोच रहा है? एक यूजर ने लिखा, 'वाह, क्या जूते हैं। आपकी क्रिएटिविटी को सलाम है लेकिन केवल एक समस्या है। इस जूते को पहनने के बाद आपको केवल चलते रहना होगा क्योंकि आप इसे पहनकर कार नहीं चला सकते।' कीकू शारदा और सोनी राजदान ने भी कॉमेंट किया है।