टोरंटो: पंजाब में इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर एक सिख सांसद की चिंताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि उनका देश राज्य के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है और समुदाय की चिंताओं को दूर करना जारी रखेगा। माल्टन-मिसिसॉगा के सांसद इकविंदर गहीर ने सदन में कहा, 'मेरे सहयोगियों और मैंने पंजाब, भारत में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बारे में सुना है। कनाडाई लोगों के परिजन और दोस्त, जो पंजाब में हैं, उनकी इंटरनेट तक पहुंच नहीं है।'इसके जवाब में जोली ने कहा, 'हम पंजाब के घटनाक्रम से वाकिफ हैं और हम इस पर करीबी नजर रख रहे हैं। हम समुदाय के कई सदस्यों की चिंताओं को दूर करना जारी रखेंगे।' गहीर ने संसद में इस मुद्दे को तब उठाया जब कनाडाई सिख सांसदों के एक क्रॉस-सेक्शन ने इंटरनेट और एसएमएस बंद होने पर अपनी चिंता व्यक्त की, जिसने राज्य में सभी को प्रभावित किया। कंजर्वेटिव पार्टी के उप नेता टिम उप्पल ने द ग्लोब एंड मेल को बताया, 'कनाडा के संसद सदस्य के रूप में, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां जाने वाले कनाडाई लोगों के लिए सुरक्षा हो।'कनाडा में 9 लाख से ज्यादा पंजाबी
ब्रैम्पटन साउथ की लिबरल सांसद सोनिया सिद्धू ने ट्विटर पर कहा, 'मुझे पंजाब से फोन आ रहे हैं और मैं बहुत चिंतित हूं।' सिद्धू ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही सुलझ जाएगी और पंजाब की यात्रा करने वाले कनाडाई कनाडा में अपने परिवारों और दोस्तों के साथ जुड़ने में सक्षम होंगे।' 2021 की कनाडाई जनगणना के अनुसार कनाडा में पंजाबियों की संख्या लगभग 9 लाख 50 हजार, यानी देश की आबादी का लगभग 2.6 प्रतिशत है।
महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया
कनाडा के ओंटारियो में खालिस्तानी समर्थकों की ओर से महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महात्मा गांधी की यह कांसे की प्रतिमा छह फीट की है। जानकारी के मुताबिक इसे भारतीय सरकार ने तोहफे में दिया था, जिसे गुरुवार को नुकसान पहुंचा गया। इसको नुकसान पहुंचाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि मूर्ति पर पेंट स्प्रे किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।