पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खराब फील्डिंग के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ती
है और इसके लिए टीम का काफी मजाक भी उड़ता है। बांग्लादेश के खिलाफ ट्राइ
सीरीज के मैच के दौरान भी एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। बांग्लादेश के
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 42 गेंद पर 69 रन ठोके और अपनी टीम की ओर
से सबसे ज्यादा रन बनाए। बांग्लादेश ने 41 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद लिटन ने कप्तान शाकिब अल हसन के साथ मिलकर टीम को मैच में वापसी
दिलाई। लिटन को शुरुआत में ही पाकिस्तान की ओर से दो जीवनदान मिले।
पहले शान मसूद ने उनका आसान सा कैच टपका दिया और फिर मोहम्मद वसीम
जूनियर ने रनआउट का आसान सा मौका हाथ से जाने दिया। लिटन ने इन दो
जीवनदानों का जमकर फायदा उठाया और इसके बाद पाकिस्तान गेंदबाजों की जमकर
तुड़ाई की। लिटन ने 69 तो वहीं शाकिब ने 68 रनों की पारी खेली। दोनों की
पारियों के दम पर बांग्लादेश ने 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए।