श्रीलंका के रास्‍ते पर पाकिस्‍तान, पेट्रोल खरीदने के लिए नहीं बचे हैं डॉलर, सबकुछ बंद होने की नौबत

Updated on 14-03-2023 10:03 PM
कराची: भयंकर आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्‍तान के सामने अब नई मुसीबत पैदा हो गई है। जो ताजा खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक नौ मार्च तक देश का विदेशी मुद्राभंडार 4.3 अरब डॉलर पर था। जबकि ईधन के लिए जरूरी तेल और बाकी जरूरी सामान के आयात के लिए उसे मार्च से सितंबर तक कुल 8.5 अरब डॉलर चाहिए। अब यह रकम कहां से आएगी, यह सवाल सरकार के लिए सिरदर्द बन चुका है। एक रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो देश की स्थिति बिल्‍कुल श्रीलंका की तरह हो चुकी है जहां पर सबकुछ बंद होने की नाैबत हो गई है। पाकिस्‍तान की नजरें अब अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) पर टिकी हैं जिसके साथ स्‍टाफ लेवल एग्रीमेंट पर इस हफ्ते कोई फैसला हो सकता है।
    सात महीने के लिए चाहिए डॉलर
    बिजनेस रिकॉर्डर की एक रिपोर्ट की मानें तो विदेशी मुद्रा भंडार का 38 फीसदी हिस्‍सा कच्‍चे तेल के आयात, 19 फीसदी हिस्‍सा गैस (MOGA) के लिए, 14 फीसदी हिस्‍सा एचएसडी फ्यूल के लिए चाहिए होगा। जबकि 27 फीसदी एलएनजी, एक फीसदी जेट फ्यूल के लिए ओर एक फीसदी प्‍लांट, मशीनरी और उपकरणों को चलाने के लिए जरूरी है। पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से वेबसाइट ने जानकारी दी है कि मंत्रालय की तरफ से सरकार को जरूरी रकम के बारे में बता दिया गया है। सरकार को यह जानकारी भी दी गई है कि अगले सात महीने के अंदर उसे रकम चाहिए होगी। अगर कोई प्रबंध नहीं किया गया तो फिर हालात मुश्किल हो जाएंगे।

    कहां से आएंगे डॉलर
    मार्च 2023 में पाकिस्‍तान को 1.078 अरब डॉलर की जरूरत है जिसमें से 366 मिलियन डॉलर कच्‍चे तेल के लिए चाहिए। जबकि 298 मिलियन डॉलर गैसोलिन फ्यूल, 49 मिलियन डॉलर एचएसडी, 300 मिलियन डॉलर एलएनजी, आठ मिलियन डॉलर जेट फ्यूज के लिए, तीन मिलियन डॉलर एलपीजी, 23 मिलियन डॉलर प्‍लांट मशीनरी और उपकरणों के लिए चाहिए जबकि 1.3 मिलियन डॉलर्स बाकी जरूरतों के लिए चाहिए। मार्च से लेकर सितंबर महीने तक इस रकम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अब इस रकम का जुगाड़ कहां से होगा यह सरकार को नहीं मालूम है।
    जो बाइडेन देंगे मदद
    पाकिस्‍तान पर मौजूद आर्थिक संकट को देखकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन का दिल भी पसीज गया है। बाइडेन ने तय किया है कि वह पाकिस्‍तान को 82 मिलियन डॉलर की मदद करेंगे। बाइडेन प्रशासन की मानें तो पाकिस्‍तान को यह मदद विनाशकार बाढ़ से उबरने के लिए दी जाएगी। अमेरिका के विदेश विभाग के मुताबिक यह मदद पाकिस्‍तान के प्राइवेट सेक्‍टर को आगे बढ़ाने के मकसद से दी जाएगी। साथ ही इससे लोकतांत्रित संगठनों को भी सहायता होगी।

    कैसे होगी पाकिस्‍तान की मदद
    बाइडेन प्रशासन के मुताबिक पाकिस्‍तान को यह रकम उसके वित्‍तीय वर्ष के दौरान मिलेगी जो अक्‍टूबर से शुरू हो रहा है। साल 2022 में यह आंकड़ा 39 मिलियन डॉलर था। पाकिस्‍तान को 17 मिलियन डॉलर की रकम भी मिलेगी। यह रकम उसे इंटरनेशनल नारकोटिक्‍स एंड लॉ एनफोर्समेंट कैटेगरी के तहत मिलेगी। जबकि 3.5 अरब डॉलर की रकम अंतरराष्‍ट्रीय मिलिट्री एजुकेशन और ट्रेनिंग कैटेगरी के तहत उसे दी जाएगी।

    अन्य महत्वपुर्ण खबरें

     11 January 2025
    सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
     11 January 2025
    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें आज यानी शुक्रवार को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के…
     11 January 2025
    अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और…
     10 January 2025
    सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
     10 January 2025
    लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
     10 January 2025
    अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
     10 January 2025
    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है।…
     10 January 2025
    आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
     10 January 2025
    कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
    Advt.