इस्लामाबाद : पिछले कई दिनों से भूख और आटे की किल्लत का सामना कर रहा पाकिस्तान सोमवार को अचानक अंधेरे में डूब गया। सुबह 7:30 बजे के आसपास इस्लामाबाद, कराची, लाहौर सहित देश के कई हिस्सों की बत्ता गुल हो गई। देश का आर्थिक संकट बद से बदतर होता जा रहा है। इससे बाहर निकलना आसान नहीं है क्योंकि विदेशी मुद्रा भंडार 4.343 अरब डॉलर तक सिकुड़ चुका है जो सिर्फ दो हफ्ते के लिए पर्याप्त है। पाकिस्तान का ऊर्जा संकट कितना गंभीर है यह सोमवार को पूरी दुनिया ने देख लिया। पाकिस्तान अपनी बिजली का कम से कम 60 फीसदी जीवाश्म ईंधन से हासिल करता है। 27 फीसदी बिजली हाइड्रोपावर और 10 फीसदी परमाणु और सौर ऊर्जा पर निर्भर है।