कराची: पाकिस्तान में आर्थिक संकट अवाम को अपनी चपेट में ले रहा है। पाकिस्तान में लोगों के पास पैसा नहीं है। लेकिन अब एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पाकिस्तान के कराची में एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को एक बस कंडक्टर ने पीट दिया। उसने प्रोफेसर को इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया। लेकिन ये सब हुआ एक बैंक नोट को कारण। दरअसल प्रोफेसर ने कंडक्टर को 10 रुपए का 'पुराना नोट' दिया था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। जिस प्रोफेसर के साथ पिटाई हुई है, उनका नाम डॉ. आतिफ है जो दाउद यूनिवर्सिटी के पोस्ट-ग्रेजुएट विभाग के प्रोफेसर हैं। उन्हें एक रेड बस सर्विस के ड्राइवर और कंडक्टर ने 10 रुपए का एक पुराना नोट देने के लिए पीटा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंडक्टर लगातार उन्हें नोट बदलने के लिए कह रहे थे। इस पर दोनों की बहस हो गई। प्रोफेसर ने एक वीडियो में कहा कि वह क्लिफटन में अपने घर से यूनिवर्सिटी जा रहे थे। तब उन्हें ड्राइवर और कंडक्टर ने मारा।