IMF का गुलाम पाकिस्तान! अवाम पर 15 दिन पहले ही डाल देगा टैक्स का बोझ, शहबाज लोगों से चूस लेंगे 170 अरब डॉलर
Updated on
12-02-2023 09:20 PM
इस्लामाबाद: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को टैक्स में एक अप्रत्याशित राहत दी है। लेकिन शहबाज शरीफ सरकार ने सक्रिय होकर आईएमएफ को खुश करनेके लिए 1 मार्च की जगह 15 फरवरी से टैक्स और गैर-टैक्स शर्तों को लागू करने का फैसला किया है। पाकिस्तान को आईएमएफ से 1.2 अरब डॉलर की किश्त चाहिए। लंबे समय से लंबित बातचीत जब फिर शुरू हुई तो सरकार को उम्मीद थी कि IMF टैक्स और गैर टैक्स उपायों के जरिए 400 अरब रुपए इकट्ठा करने को कहेगा। लेकिन जब पॉलिसी लेवल पर बातचीत पहुंची तो 170 अरब रुपए का टैक्स बटोरने पर सहमति बन गई।