पंजाब से पाकिस्तानी महिला गायब:पुलिस ने लौटने को कहा था, 6 महीने की गर्भवती

Updated on 29-04-2025 01:16 PM

पंजाब के गुरदासपुर से पाकिस्तानी महिला अचानक गायब हो गई। वह 6 महीने की गर्भवती भी है। शादी के बाद उसका पहला बच्चा होने वाला है। हालांकि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के वीजा रद्द करने पर पंजाब पुलिस ने उसे पाकिस्तान जाने को कहा था।

पाकिस्तान न लौटने पर उसे गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, महिला ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय से अपील की थी कि उसका लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) मंजूर कर उसे यहीं रहने दिया जाए। इसको लेकर मारिया ने कहा...

QuoteImage

मैं वापस नहीं जाना चाहती हूं। मैं यहीं अपने ससुराल में ही रहना चाहती हूं। मैं गर्भवती भी हूं। मेरी सरकार से अपील है कि मुझे यहां रहने की परमिशन दी जाए।

QuoteImage

पड़ताल की तो सामने आया कि पाकिस्तानी गर्भवती महिला मारिया बीबी शनिवार की रात गुरदासपुर के सठियाली स्थित सरकारी अस्पताल में गई थी। जहां गायनोकॉलोजिस्ट ने उसका चेकअप भी किया। वह ये कहकर अस्पताल पहुंची थी कि घर में फर्श पर गिर गई है। जिसके बाद उसे एडमिट कर इलाज किया गया। उसके बाद से पुलिस समेत किसी को भी उसकी जानकारी नहीं है।

कौन है मारिया, भारत कैसे पहुंची, 3 पॉइंट में पूरी कहानी...

गुजरांवाला की रहने वाली, 6 साल पहले फेसबुक पर युवक से मिली

 मारिया बीबी मूल रूप से पाकिस्तानी नागरिक है। वह पाकिस्तान में गुजरांवाला के बैंकाचीमा की रहने वाली है। करीब 6 साल पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात गुरदासपुर के सोनू से हुई। जिसके बाद दोनों में फ्रेंडशिप हुई और फिर ऑनलाइन बातचीत शुरू होने लगी।

जुलाई 2024 में भारत आई, युवक से शादी की

दोनों के बीच कुछ समय तक बातचीत के बाद प्रेम संबंध बन गए। फिर उन्होंने आपस में शादी का फैसला कर लिया। इसके लिए मारिया ने वीजा अप्लाई किया, लेकिन 3 साल तक उसका वीजा मंजूर नहीं हुआ। जुलाई 2024 में उसे टूरिस्ट वीजा मिल गया। 4 जुलाई 2024 को वह भारत आ गई। जिसके बाद 8 जुलाई को उसने गुरदासपुर आकर सोनू से शादी कर ली।

शादी के बाद लॉन्ग टर्म वीजा अप्लाई किया

शादी के बाद वह गुरदासपुर में ही रहने लगी। जब उसका टूरिस्ट वीजा खत्म होने वाला था तो उसने पहले ही भारतीय नागरिक से शादी का हवाला देकर लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन कर दिया। यह आवेदन न तो अभी अप्रूव हुआ और न ही रिजेक्ट किया गया।

पहलगाम हमले के बाद सरकार ने वीजा रद्द किए

इसी दौरान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया। जिसके बाद सरकार ने लॉन्ग टर्म वीजा छोड़ पाकिस्तानी नागरिकों को दिए सारे वीजा रद्द कर दिए। पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया। सिर्फ मेडिकल वीजा वालों को 29 अप्रैल तक का टाइम दिया गया है।

मारिया को भी पाकिस्तान लौटने को कहा

इस बारे में मारिया बीबी ने कहा कि मेरे लॉन्ग टर्म वीजा पर कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन सरकार ने नए आदेश कर दिए। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती। मैं गुरदासपुर में अपना घर और पति को छोड़कर नहीं जा सकती।

पति बोला- सारी फॉर्मेलिटीज पूरी कर चुका, अब वापस जाने को कह रहे

पति सोनू मसीह ने कहा कि मैंने मारिया को पाकिस्तान से यहां लाने के लिए 3 साल धक्के खाए। स्पॉन्सर लेटर अटेस्ट कराने के लिए अफसरों के चक्कर काटे। तब जाकर कहीं वीजा लगा था। मैं 9 महीने पहले शादी होते ही पत्नी के लिए लॉन्ग टर्म वीजा अप्लाई कर चुका हूं। जो भी फॉर्मेलिटीज थी, सारी पूरी कर चुका हूं।

सोशल वर्कर बोले- परिवार पर मानवीय आधार अपनाए सरकार

गुरदासपुर के सोशल वर्कर मकबूल चौधरी ने भी पाकिस्तानी महिला से शादी की है। चौधरी ने कहा- "मारिया और सोनू ने सरकार से अपील की है कि ऐसे पारिवारिक मामलों में मानवीय आधार पर निर्णय लिया जाए। पति और पत्नी को एक-दूसरे से अलग न किया जाए। ये दोनों सिर्फ शांति से एक साथ जीवन जीना चाहते हैं।"

पुलिस बोली- कहां गई, पता नहीं

इस मामले में गुरदासपुर के काहनूवान थाने के SHO कुलविंदर सिंह ने कहा कि भारत सरकार के फैसले के बाद मारिया को पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया था। वह शनिवार को ही पाकिस्तान लौटने की बात कह रही थी। वह पाकिस्तान गई या नहीं, इसकी जानकारी हमें नहीं है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
 06 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
 06 May 2025
भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पर बने सियाल और बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं। इसके चलते पाकिस्तान जाने वाला चिनाब का पानी रुक गया है और वाटर…
 06 May 2025
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
 03 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
 03 May 2025
अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000…
 03 May 2025
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
 03 May 2025
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
Advt.