पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला लोकसेवक ने रचा इतिहास, पंजाब में डॉक्टर सना रामचंद बनीं असिस्टेंट कमिश्नर
Updated on
14-02-2023 06:26 PM
लाहौर : पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला लोकसेवक कही जाने वाली एक डॉक्टर को वर्तमान में पंजाब प्रांत के हसनअब्दाल शहर में सहायक आयुक्त और प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया है जो शहर के इतिहास में पहली बार हुआ है। मीडिया में सोमवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली। डॉक्टर सना रामचंद गुलवानी (27) सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) परीक्षा 2020 पास करने के बाद पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में शामिल हुईं।पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की खबर के मुताबिक उन्होंने अटक जिले के हसनअब्दाल शहर के सहायक आयुक्त और प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण किया। एक दूसरे अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने कहा कि गुलवानी ने अपने पहले प्रयास में परीक्षा पास की। हिंदू समुदाय के कई कार्यकर्ताओं के अनुसार विभाजन के बाद से परीक्षा पास करने वाली समुदाय की वह पहली पाकिस्तानी महिला हैं।माता-पिता की इच्छा पर बनीं डॉक्टर
पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है जिसकी स्थिति बेहद दयनीय है। खबर में कहा गया कि सिंध प्रांत के शिकारपुर शहर में पली-बढ़ीं गुलवानी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने से पहले अपने माता-पिता की इच्छा पर डॉक्टर बनीं। गुलवानी ने अपनी परीक्षा पास करने के बाद कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं पहली हूं, लेकिन (मैंने) अपने समुदाय से किसी (महिला) के परीक्षा में शामिल होने के बारे में कभी नहीं सुना।'