चीन की वजह से 'जेल' में बदला पाकिस्‍तान का ग्‍वादर, ड्रैगन से दोस्‍ती की अब चुकानी होगी भारी कीमत

Updated on 12-03-2023 12:35 AM
कराची: एक तरफ पाकिस्‍तान का आर्थिक संकट तो दूसरी तरफ बलूचिस्‍तान के ग्‍वादर में होते विरोध प्रदर्शन, देश की सरकार को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर गलती कहां पर हो रही है। ग्‍वादर वह जगह है ज‍ो पाकिस्‍तान को मालामाल कर सकती थी। लेकिन आज यही हिस्‍सा बदहाली पर रो रहा है। चीन-पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के तहत ग्‍वादर पर बंदरगाह बन रहा था। साथ ही कई और इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स भी शुरू हुए। आज सबकुछ अटक गया है और जनता प्रदर्शन पर उतर आई है। सीपीईसी, चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग का फेवरिट प्रोजेक्‍ट है। मगर अब यह प्रोजेक्‍ट फेल हो चुका है।
ग्‍वादर में तेज होते प्रदर्शन
पाकिस्‍तान की अथॉरिटीज भी इस बात को समझ चुकी हैं कि सीपीईसी पटरी से उतरा चुका है। इसलिए उन्‍होंने ग्‍वादर पर सख्‍ती दिखानी शुरू कर दी है। पूरे बलूचिस्‍तान से आज मीडिया को बाहर रखा जा रहा है। ग्‍वादर में पिछले कुछ महीनों से प्रदर्शन जारी हैं और यहां की पार्टी हक दो तहरीक की अगुवाई में इन प्रदर्शनों को अंजाम दिया जा रहा है। इस पार्टी के मुखिया मौलाना हिदायत-उर-रहमान हैं और वह एक मछुआरे के बेटे हैं। बलूचिस्‍तान में सड़कों के किनारे लाशों के ढेर नजर आने के बाद भी किसी ने कोई सवाल नहीं किए। चीन, सीपीईसी के तहत बलूचिस्‍तान में हाइवे, सड़क और रेल नेटवर्क का निर्माण करना चाहता था। लेकिन कुछ नहीं हो सका।
जनता को किया गया किनारे
विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्‍तान ने यहां की जनता का जरा भी ध्‍यान नहीं रखा। यहां के मूल निवासियों को ही यहां के फायदों दूर रखा गया। उन्‍हें मछली पकड़ने तक नहीं दिया जाता जो उनकी रोजी-रोटी है। जो नया रोड नेटवर्क तैयार किया गया है, वह यहां के स्‍थानीय नाव निर्माण उद्योग को पूरी तरह से तबाह करके रख देगा। पुराना ग्‍वादर बिल्‍कुल किसी कचरे की पेटी की तरह बना दिया गया है मगर किसी को भी इसकी जरा भी चिंता नहीं है।

ग्‍वादर में जहां बंदरगाह का निर्माण हो रहा है, वहां पर चीनी कहीं नजर ही नहीं आते हैं। स्‍थानीय लोग मजाक में चीनियों को यजुज-मजूज कहते हैं। ग्‍वादर जो बहुत ही खूबसूरत है और समुद्र तटों से घिरा हुआ है, वहां घूमने की जगह ये लोग अंदर ही रहते हैं। यह जगह दूर से किसी जेल सी नजर आती है।

बेकार पड़ा है टेक्‍नोलॉजी इंस्‍टीट्यूट
विशेषज्ञ मानते हैं कि एक बार प्रोजेक्‍ट खत्‍म हो जाने के बाद ये लोग अपने घर वापस लौटने और आजादी का स्वाद चखने के लिए उत्सुक होंगे। ग्‍वादर टेक्‍नोलॉजी इंस्‍टीट्यूट जो बहुत ही खूबसूरत बना हुआ है, उसे भी साल 2021 में चीन ने तैयार करके यहां के लोगों को सौंप दिया था। यहां पर लेक्‍चर हॉल से लेकर क्‍लास रूम सबकुछ वर्ल्‍ड क्‍लास नजर आता है। कैंपस काफी बड़ा है मगर कोई टीचर या फिर कर्मचारी नहीं हैं। हां एक चौकीदार हमेशा नजर आता है। कोई नहीं जानता है कि इतने महंगे इंस्‍टीट्यूट का आगे क्‍या होगा।

बड़ी कीमत अदा करेगा पाकिस्‍तान
यह सच है कि बलूचिस्‍तान काफी अमीर है और यहां के लोगों को इसका फायदा जरा भी नहीं हुआ है। लोग बस दूर से ही इस पर शासन करने की सोचते हैं। यह वह जगह है जो विकास के रास्‍ते पर चलकर पाकिस्‍तान को अमीर बना सकती थी। मगर आज इसका उलटा हो रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि बलूचिस्तान को समझने की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर अगली बार बड़ी कीमत अदा करनी होगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 11 January 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें आज यानी शुक्रवार को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के…
 11 January 2025
अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और…
 10 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 10 January 2025
लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
 10 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
 10 January 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है।…
 10 January 2025
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
 10 January 2025
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
Advt.