दुर्ग हाईवे पेट्रोलिंग की सूझबूझ से एक ट्रक चालक की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। पेट्रोलिंग टीम ने सड़क पर लहराते चल रहे ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया। चेक करने पर पाया गया कि ट्रक चालक को पैरालिसिस अटैक आया है। टीम ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इस तरह न सिर्फ ट्रक चालक की जान बची, बल्कि एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से भी बच गई।
जानकारी के मुताबिक एएसआई राजेश पांडेय हाईवे में बीती रात पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। देर रात 12 बजे के करीब उन्होंने पाया कि रायपुर से दुर्ग एनएच में नेहरू नगर चौक से पहले एक ट्रक CG 07 MB 1975 काफी लहराते हुए आ रहा है।
राजेश ने सोचा कि चालक शराब के नशे में होगा, कहीं कोई बड़ी सड़क दुर्घटना न हो जाए उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग चालक सूर्या को ट्रक का पीछा करने के लिए कहा। सूर्या ने तेजी से ट्रक का पीछा किया और पेट्रोलिंग वाहन को ट्रक के सामने लगा कर रुकवाया।
जैसे ही ट्रक रुका राजेश पाण्डेय पेट्रोलिंग वाहन से उतर कर ड्राइवर के पास पहुंचे। उन्होंने पाया कि ट्रक के चालक को पैरालिसिस अटैक आया है। वह ड्राइवर केबिन में ही स्टेरिंग के ऊपर गिरा है। अटैक आने की वजह से वह ट्रक को नियंत्रण नहीं कर पा रहा था। एएसआई ने तुरंत ट्रक चालक को नीचे उतारकर अपने वाहन से सुपेला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
ट्रक चालक देता रहा धन्यवाद
इस घटना का एक वीडियो भी
वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रक चालक एएसआई राजेश पाण्डेय का इस तकलीफ
में भी पैर छू रहा है। वह उन्हें शुक्रिया अदा कर रहा है कि उन्होंने उसे
देख लिया और समय रहते ट्रक रुकवाकर उसकी जान बचाई। अगर ऐसा नहीं होता तो
आगे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता और उसकी जान भी चली जाती।
प्रदेश में ऐसी और भी घटनाएं आई थी सामने
अकलतरा में दो दिन पहले बुकिंग पर परिवार को कोरबा ले जाते समय नगर के अंबेडकर चौक के पास कार के ड्राइवर काे हार्ट अटैक आया और कार चलाते समय ही उसकी मौत हो गई थी। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। मस्तूरी निवासी वीरेंद्र कुमार मरकाम ने मस्तूरी के दशरथ तिवारी (46) की कार को किराए पर लेकर अपने परिवार के साथ कोरबा जिले के भैंसमा में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। कार में वीरेंद्र कुमार मरकाम, उसकी पत्नी और दो बच्चे बैठे थे।
कार ड्राइवर सह मालिक दशरथ तिवारी चला रहा था। सुबह लगभग 10 बजे कार जैसे ही अकलतरा के अंबेडकर चौक के पास से गुजर रही थी। ठीक उसी समय दशरथ तिवारी काे हार्ट अटैक आया और वह बेहोश होकर सीट पर ही गिर गया। अचानक ड्राइवर के बेहोश हो जाने के कारण कार में सवार लोगों के होश उड़ गए।