PM गायब' पोस्टर विवाद- कांग्रेस ने नेताओं को गाइडलाइन दी:कहा- पहलगाम हमले पर केवल अधिकृत नेता ही बयान दें

Updated on 30-04-2025 01:36 PM

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच पूरे दिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।

मामले को बढ़ता देख कांग्रेस ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे पार्टी के नेताओं के लिए पहलगाम अटैक पर बयान देने को लेकर गाइडलाइन जारी की। कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने एक सर्कुलर जारी सभी पदाधिकारियों को सावधानी और अनुशासन बरतने को कहा है।

सर्कुलर में कहा- सिर्फ अधिकृत नेता ही पार्टी की ओर से बयान देंगे। अगर कोई नेता इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी नेता, प्रवक्ता, पैनलिस्ट और सोशल मीडिया हैंडल्स सिर्फ कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की ओर से 24 अप्रैल 2025 को पारित प्रस्ताव के अनुसार ही बयान देंगे।

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सर्कुलर की 3 मुख्य बातें:

पहलगाम हमले के बाद दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी को यूनिटी, रिस्पांसिबिलिटी और मैच्योरिटी दिखानी चाहिए।

किसी भी प्रकार की गलती या आधिकारिक लाइन से हटकर की गई बयानबाजी को अनुशासनहीनता माना जाएगा।

हर भारतीय पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों के परिवार के लिए न्याय और सरकार से जवाबदेही चाहता है।

बीते दिन पहलगाम हमले पर BJP-कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर चला

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर 28 अप्रैल को एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने शख्स का सिर कटा हुआ और उसके हाथ-पैर गायब दिखाए थे। इसके कैप्शन में लिखा था- जिम्मेदारी के समय Gayab (गायब)।

कांग्रेस की इस पोस्ट को पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को हुई सर्वदलीय बैठक से जोड़कर देखा जा रहा था। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए थे। कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल हों। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।

पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान है। पाकिस्तान के टावर से कांग्रेस का सिग्नल मिलता है। राहुल के सिग्नल पर ऐसा हो रहा है। पाकिस्तान में वाहवाही के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने भी पोस्टर जारी किया

भाजपा-कांग्रेस के बीच जारी पोस्टर वार में भाजपा के स्पोकपर्सन आरपी सिंह ने एक पोस्टर जारी किया। राहुल जैसी सफेद टीशर्ट पहने और गांधी टोपी लगाए व्यक्ति को पीठ पीछे चाकू लिए दिखाया गया है। इस फोटो को उन्होंने 'पाकिस्तान के यार' कैप्शन के साथ जारी किया है।

खड़गे ने भी कहा था- PM का नहीं आना, शर्म की बात

28 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा- देश की बदकिस्मती है कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नहीं आए। ये शर्म की बात है। देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई, आप (मोदी) बिहार में चुनावी भाषण दे रहे हो। आप दिल्ली नहीं आ सके। क्या बिहार से दिल्ली इतनी दूर है?

मालवीय बोले- असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है 

कांग्रेस की पोस्ट पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा- कांग्रेस ने सिर तन से जुदा जैसी भाषा के इस्तेमाल से एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखकर की गई टिप्पणी है। मालवीय ने कहा कि अगर कहावत के तौर पर देखें, तो असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है। जो अब बिना दिशा वाला एक बेकाबू संगठन बन गई है।

अनुराग ठाकुर बोले- कांग्रेस भारत के साथ या पाकिस्तान के

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है कि पाकिस्तान के बोल बोलने जरूरी हैं? वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? जब भारतीयों का खून बहता है तो क्या उन्हें यह देखकर गुस्सा नहीं आता? कांग्रेस किसके साथ खड़ी है, भारत के या पाकिस्तान के?

कांग्रेस सांसद बोले- PM बताएं हमला कैसे हुआ

इस बीच, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "हमें उम्मीद है कि विशेष सत्र की हमारी मांग पूरी होगी। पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में मौजूद नहीं थे। हमने 22 अप्रैल को मांग की थी कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए। पीएम मोदी को संसद में चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि क्या हुआ और यह आतंकवादी हमला कैसे हुआ?

राहुल और खड़गे ने PM को लेटर लिखा 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घानी मेंढर इलाके में मंगलवार को एक पैसेंजर बस खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 45 लोग घायल हैं।…
 06 May 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के जंगलों में पुलिस ने 2 RPG, 2 IED, 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन…
 06 May 2025
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई…
 06 May 2025
पाकिस्‍तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद…
 03 May 2025
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
 03 May 2025
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
 03 May 2025
मणिपुर हिंसा को आज यानी 3 मई को दो साल हो गए हैं। इस दौरान 250 से ज्यादा मौतें हुईं। 50 हजार लोग आज भी विस्थापित हैं। जो 6 हजार…
 03 May 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…
 03 May 2025
गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा (यात्रा) के दौरान शुक्रवार रात मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी शनिवार सुबह आई है। हादसे में 50 से…
Advt.