विभिन्न कंपनियों के बीमा उत्पाद की सेल के लिए ऑनलाइन प्लैटफार्म
उपलब्ध कराने वाली फिनटेक कंपनी पॉलिसी बाजार (PB Fintech Share Price) ने
अपने निवेशकों को कंगाल कर दिया है। पिछले 5 साल से कंपनी पर कोई कर्ज नहीं
होने के बावजूद पॉलिसी बाजार (PolicyBazar.com) के शेयर 52 हफ्ते के हाई
से 73 फीसद तक टूट चुके हैं। यानी उच्च रेट पर जिसने एक लाख रुपये इस स्टॉक
में लगाए होंगे, उसके एक लाख की वैल्यू घटकर 27 हजार रह गई है। पॉलिसी
बाजार का 52 हफ्ते का हाई (High) 1470 और लो (Low) 398.25 रुपये है।
गुरुवार को यह 6.18 फीसद लुढ़क कर 400.75 रुपये पर बंद हुआ था।
पॉलिसी बाजार शेयर की प्राइस हिस्ट्री
अगर पॉलिसी बाजार शेयर की प्राइस हिस्ट्री देखें तो एक हफ्ते में
यह 11.46 फीसद टूटा है। वहीं, पिछले एक महीने में पॉलिसी बाजार के शेयर की
कीमत में 21.63 फीसदी की गिरावट हुई है और पिछले 3 महीने इस शेयर की कीमत
23.56% लुढ़की है। अगर किसी ने छह महीने पहले पॉलिसी बाजार के शेयर में
निवेश किया होगा तो उसकी निवेश की गई रकम 48.62% घट गई होगी।
पॉलिसी बाजार के शेयरों में इतनी गिरावट के बावजूद बाजार के
एनॉलिस्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं। 10 में 6 एक्सपर्ट्स ने इसमें तुरंत
खरीदारी की सलाह दी है। वहीं दो एक्सपर्ट ने इसमें खरीदारी और दो ने होल्ड
रखने की सलाह दी है। बता दें यह एक्सपर्ट की अपनी राय है, इस पर अमल करने
से पहले अपने सलाहकार से सलाह-मशवरा जरूर कर लें।