केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology) के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन
का आज आखिरी दिन है। पब्लिक इश्यू के दूसरे दिन शुक्रवार को केन्स
टेक्नोलॉजी का आईपीओ 1.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है। केन्स टेक्नोलॉजी के
आईपीओ का प्राइस बैंड 559-587 रुपये है। कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट
में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ग्रे मार्केट में केन्स टेक्नोलॉजी के
शेयरों का प्रीमियम बढ़कर 115 रुपये पहुंच गया है।
40 रुपये बढ़ गया कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि ग्रे मार्केट में केन्स
टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयर 115 रुपये के प्रीमियम पर हैं।
पिछले सेशन के मुकाबले केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों का ग्रे मार्केट
प्रीमियम 40 रुपये बढ़ गया है। पिछले सेशन में केन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों
का ग्रे मार्केट प्रीमियम 75 रुपये था। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2022 को
स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं।
आईपीओ से मिले फंड को कुछ इस तरह खर्च करेगी कंपनी
केन्स टेक्नोलॉजी ने अपने आईपीओ से ठीक पहले एंकर इनवेस्टर्स से 257 करोड़
रुपये जुटाए हैं। केन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के आईपीओ में 530
करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर, मौजूदा
शेयरहोल्डर्स की तरफ से 55.85 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
केन्स टेक्नोलॉजी फ्रेश इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, अपने
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग करने और वर्किंग
कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स में करेगी। कंपनी की अपनी इकाई केन्स
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड में भी इनवेस्ट करने की
योजना है।