मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला सैयद
मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) खूब आग उगल रहा है। असम के
खिलाफ जारी मुकाबले में शॉ ने 46 गेंदों पर शतक ठोकते हुए 61 गेंदों पर
219.67 स्ट्राइक रेट के साथ 134 रनों की पारी खेली। शॉ ने अपनी इस पारी में
13 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने
पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 230 रन लगाए।
मुंबई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं और शॉ ने हर मैच में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। मिजोरम के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं मध्यप्रदेश के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों पर 29 रन बनाए थे। बता दें, असम के खिलाफ इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे नहीं खेल रहे हैं जिस वजह से कप्तानी का जिम्मा भी पृथ्वी शॉ संभाल रहे हैं।
पृथ्वी शॉ ने अपनी इस तूफानी पारी के दम पर एक बार फिर चयनकर्ताओं
का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। शॉ पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में
रन बना रहे हैं, मगर इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही
है। शॉ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चयनकर्ताओं द्वारा लगातार
नजरअंदाज किए जाने पर निराशा भी जाहिर की थी।
शॉ ने कहा था 'मैं निराश हो गया था। मैं रन बना रहा हूं, काफी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन, ठीक है। जब उन्हें [राष्ट्रीय चयनकर्ता] लगेगा कि मैं तैयार हूं, तो वे मुझे खिलाएंगे। मुझे जो भी अवसर मिलेंगे, चाहे वह भारत 'ए' के लिए हो या अन्य टीमों के लिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं और अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखूं।'
वहीं इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह आईपीएल 2022 के बाद 7
से 8 किलो वजन कम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी डाइट पर भी काफी
ध्यान दिया है।