युद्ध की बरसी पर यूक्रेन का काल बनेंगे पुतिन, 24 फरवरी को 5 लाख सैनिकों के साथ करेंगे हमला!
Updated on
03-02-2023 06:45 PM
वॉशिंगटन: पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर को लेकर जहरीले बयान देने वाली अमेरिकी सांसद इल्हान उमर को बड़ा झटका लगा है। डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद इल्हान उमर को रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों की बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा ने मतदान के जरिए शक्तिशाली विदेशी मामलों की समिति से बाहर कर दिया है। इस कदम की वाइट हाउस ने निंदा की है। सदन ने 211 मतों के मुकाबले 218 मतों से विदेश मामलों की समिति से उन्हें बाहर कर दिया। इल्हान उमर इमरान खान कट्टर प्रशंसक हैं और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का दौरा किया था।
भारत ने इल्हान उमर के पीओके की यात्रा का कड़ा विरोध किया था। प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैककार्थी ने गुरुवार को मतदान के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जब विदेशी मामलों की बात आती है तो हमें लगता है कि उन्हें (इल्हान उमर को) वहां काम नहीं करना चाहिए।’ मैक्कार्थी ने कहा, ‘कांग्रेस के हर एक सदस्य की इस पर बात गौर करना जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद को कैसे पेश करते हैं।’ वाइट हाउस ने इस कदम को ‘अन्यायपूर्ण’ बताया। इज़रायल और यहूदी गुट की तीखी आलोचक
वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें लगता है कि यह एक राजनीतिक चाल है। हाल के हफ्तों में प्रमुख समितियों से अन्य प्रमुख डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों द्वारा अन्यायपूर्ण तरीके से हटाया गया। यह अमेरिका के लोगों का अपमान है।’
ज्यां-पियरे ने कहा, ‘हमारा मानना है कि सांसद उमर कांग्रेस की एक उच्च सम्मानित सदस्य हैं। उन्होंने पहले की गई अपनी टिप्पणियों के लिए माफी भी मांगी है।’ सदन के पटल पर अपने भावनात्मक भाषण में उमर ने कहा कि वह इससे हैरान नहीं हैं। उमर (40) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में तीसरी मुस्लिम सांसद हैं। वह मिनेसोटा के पांचवें कांग्रेशनल जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं। पिछले कुछ वर्षों से वह सदन के अंदर और बाहर भारत विरोधी अभियान में शामिल रही हैं। वह इज़राइल और यहूदी गुट की भी तीखी आलोचक रही हैं।