कंगाल पाकिस्तान को रूस से आई राहत भरी खबर, भारत की ही तरह सस्ता तेल देने को तैयार हुए पुतिन
Updated on
03-04-2023 05:43 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की बर्बाद हो रही अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारत समेत अन्य देशों की तरह पाकिस्तान रूस से तेल आयात पर छूट पाने में सफल हो गया है। पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में यह बात कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को रूस क्रूड ऑयल पर वही छूट देगा जो पड़ोसियों (भारत) को मिलती है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है।द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और रूस कई मामलों पर सहमत हुए हैं। इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान अगले महीने कच्चे तेल के लिए अपना पहला ऑर्डर देगा। जबकि तेल को आने में 26-27 दिन लग सकते हैं। तेल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में तेल नहीं है, इसलिए हमें विदेशों से तेल का आयात करना पड़ता है। तेल की कीमतों पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं है।'गरीब-अमीर पर अलग-अलग टैक्स
यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान ईरान से तेल खरीदेगा। इस पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में ईरान से तेल आयात करने का हमारा विचार नहीं है, क्योंकि इससे पाकिस्तान पर प्रतिबंध लग सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान गैस आयात करने के लिए ईरान से संपर्क में है। गरीब और अमीर लोगों के लिए अलग-अलग टैक्स को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार गरीबों के लिए काम करना चाहती है। हम जो टैक्स अमीरों पर लगाते हैं उसे गरीबों पर नहीं लगाया जा सकता। पाकिस्तान से नाराज था रूस
28 मार्च को एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में कहा गया था कि रूस पाकिस्तान से नाराज है, क्योंकि वह तेल खरीदने में देरी कर रहा है। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया था कि रूस का कहना है कि पाकिस्तान को गंभीरता दिखाने के लिए पहले क्रूड ऑयल का एक कार्गो खरीदना चाहिए। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा था कि वह इस खास काम के लिए एक कंपनी स्थापित करेगी, जिसका काम सिर्फ रूस से तेल को पाकिस्तान की रिफाइनरियों तक पहुंचाना होगा। हालांकि अभी तक इसमें कोई प्रगति नहीं हुई है।