अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पुलिस को यह कहकर चौंका दिया कि उसने दो डकैतियों की वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि वो उस समय बोर हो रहा था।
फ्लोरिडा की पुलिस ने हाल ही में इस व्यक्ति को गैस स्टेशन और बैंक में डकैती के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पूछताछ के दौरान उसने इस बात का खुलासा किया।
पुलिस की कैप पहनकर की थी लूट
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक 45 साल के आरोपी डकैत निकोलस जापटेर ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की काली टोपी और चश्मा पहना हुआ था। उसने पहली डकैती 5 दिसंबर को सुबह साढ़े 9 बजे के करीब एक बैंक में की थी। डकैती को अंजाम देते हुए निकोलस ने एक नोट पर एसॉल्ट और मनी लिखा और उसे वहां मौजूद कर्मचारी को पकड़ा दिया। बैंक से पैसा मिलने के बाद वो वहां से भाग गया।
नोट पर लिखा सारे रुपए मुझे दे दो
अपनी पहली डकैती के दो दिन बाद उसने अपनी दूसरी डकैती को अंजाम दिया। 7 दिसंबर को करीब शाम के सात बजे वो एक गैस स्टेशन पर पहुंचा। वहां मौजूद क्लर्क को उसने एक नोट दिया जिस पर लिखा था कि सारे रूपए और दो सिगरेट मुझे दे दो। लूट की जानकारी के बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो जैपाटर-लैमाड्रिड चोरी के पैसे और सिगरेट के साथ स्टोर के बाहर ही खड़ा था।
डकैती कर गलती मान ली
अपनी गिरफ्तारी के बाद, उसने ऑरलैंडो पुलिस के सामने अपनी गलती को स्वीकार किया और बताया कि उसने डकैती इसलिए की थी क्योंकि वह ऊब गया था। आरोपी का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी दंग रह गए।