भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अपने
पहले अभ्यास मैच के लिए ब्रिसबेन पहुंच चुकी है। सभी भारतीय खिलाड़ी इस
मुकाबले के लिए कड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं और कप्तान रोहित शर्मा
अपने खिलाड़ियों को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। रोहित ने इस बीच, अपने गेस्चर
से उस समय सबका दिल जीत लिया जब उन्होंने 11 साल के एक नन्हें बॉलर को
स्टेडियम में गेंदबाजी करते हुए देखा। रोहित की नजर द्रशिल चौहान (Drushil
Chauhan) नाम के 11 साल के गेंदबाज पर पड़ी। भारतीय कप्तान ने इसके बाद उस
नन्हें बाॅलर को भारतीय ड्रेसिंग रूम में बुलाया और फिर उन्हें नेट्स में
गेंदबाजी करने को कहा।