नई दिल्ली: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इस सीरीज लिए टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे। उसी में से एक नाम है नितीश कुमार रेड्डी का। नितीश कुमार रेड्डी को हाल ही में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन अब पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर नितीश रेड्डी को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।
टीम इंडिया की टेस्ट में चयन के बाद नितीश रेड्डी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। चर्चा इसलिए हो रही है कि नितीश की जगह अनुभवी शार्दुल ठाकुर का नाम भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सामने आ रहा था, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं क्यों रोहित शर्मा के चहेते शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश रेड्डी को टेस्ट में शामिल किया गया है।
चौथे पेस बॉलर का विकल्प बनेंगे नितीश रेड्डी
नितीश रेड्डी पेस बॉलर ऑलराउंडर हैं। तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ नितीश अच्छी पेस के साथ दमदार गेंदबाजी भी करते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर नितीश जैसा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए लॉटरी की तरह साबित हो सकते हैं। टीम में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के रूप में तीन प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में नितीश रेड्डी निश्चित रूप से प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे और भारतीय टीम के लिए चौथे पेसर की भूमिका में दिखेंगे।