एक अनुमान के मुताबिक अफगानिस्तान में 74 लाख करोड़ रुपये का सोना, लिथियम और अन्य मिनरल छिपे हुए हैं। ताजा डील के तहत चीन की शिनजियांग सेंट्रल एशिया पेट्रोलियम ने तालिबान के साथ तेल और गैस की डील की है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले 3 साल में अमू दराया बेसिन को विकसित करेगी जो उत्तरी अफगानिस्तान में है। चीन का अपने मुस्लिम बहुल देशों में बढ़ते प्रभाव पर किताब लिख चुके राफ्फइलो पंतूक्की का मानना है कि इस तेल क्षेत्र में भंडार बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन यह इलाका तुर्कमेनिस्तान से सटा हुआ है जहां गैस के विशाल भंडार मिले हैं।