रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा का छलका दर्द, रोते हुए बोलीं- मैं उनके पास सुरक्षित महसूस नहीं करती!

Updated on 11-11-2024 12:20 PM
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ चर्चा में है। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका दर्द छलका है। उन्होंने ये भी कहा कि वो रुपाली के आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं। इसके अलावा उन्होंने रुपाली के बेटे से माफी भी मांगी है।

Esha Verma ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मैं अब 26 साल की हो गई हूं, लेकिन दर्द और यादें, वे अभी भी मेरे साथ हैं। और भले ही चीजें अतीत में हों, लेकिन यह आपके भविष्य और वर्तमान को प्रभावित करती हैं। मुझे एहसास हुआ कि इन सब से मैं अपने बुलीज (मजाक उड़ाने वालों) के खिलाफ खड़ी हुई। मेरे जीवन में मेरे सच्चे बुलीज। उन्होंने ना सिर्फ मेरी मां को चोट पहुंचाईं, जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं, बल्कि मुझे भी चोट पहुंचाई।'

ईशा वर्मा अपनी कहानी सुनाते हुए रो पड़ीं


ईशा वर्मा का छलका दर्द


ईशा ने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे स्वीकार नहीं करने का ऑप्शन चुना। उन्होंने मुझे छोड़ने, मेरी आलोचना करने और मेरी इनसिक्योरिटी के बारे में बोलना चुना, ताकि मैं अपने बारे में अच्छा महसूस ना करूं। उन्होंने मुझसे कभी भी सार्वजनिक रूप से या पर्सनली माफी नहीं मांगी। जिस बात ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया, वो मेरे अपने पिता का रिएक्शन था, कैसे उन्होंने मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाना चुना। उन्होंने मुझे उन टिप्पणियों से नहीं बचाया, जो हो रही थीं, ना ही उन्होंने मेरी पूरी लाइफ में मेरी रक्षा की। ये सच में दुखद है।'

ईशा ने रुपाली पर लगाया आरोप


ईशा ने रुपाली गांगुली पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'आपके घाव जो ठीक हो चुके हैं, वे फिर से खुल जाते हैं, खासकर जब आपको उन्हें मीडिया में देखना पड़ता है। मैंने इससे परहेज किया है, लेकिन कभी-कभी यह आपका ध्यान खींच लेता है। और फिर यह बार-बार दर्द देता है, खासकर जब आप झूठ बोलकर अपने चरित्र और करियर को बनाते हैं और किसी और को चोट पहुंचाते हैं। और इसके बारे में एक बार भी दोषी महसूस नहीं किया।'

ईशा ने कही ये बात


वो आगे कहती हैं, 'इसलिए मुझे किसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी, न ही मुझे किसी बदलाव की उम्मीद थी, न ही मुझे बदले में कुछ चाहिए था। लेकिन अपने कार्यों के लिए जवाबदेही लेना और फिर इसे अनदेखा करना जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं, बस यही है। मेरे जीवन के पिछले 24 सालों के लिए यह आपकी प्रतिक्रिया है।'

'मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं...'


उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी को भी पक्ष लेने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रही हूं और मैं किसी को भी किसी भी पक्ष के लिए किसी भी तरह के अपमानजनक शब्द बोलने के लिए भी प्रोत्साहित नहीं कर रही हूं। मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है। मेरे पास कोई भी नहीं है। यह सिर्फ मैं थी जो अपने लिए और अपनी कहानी के लिए बोल रही थी।'

रुपाली के बेटे से मांगी माफी


ईशा ने अश्विन और रुपाली के बेटे रुद्रांश के बारे में भी बात की। वो कहती हैं, 'अगर इस प्रक्रिया से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। कुछ आर्टिकल में गलत जानकारी दी गई है और मैं इसे ठीक नहीं कर सकती। अगर इससे किसी और को दुख पहुंचा है, खासकर मेरे छोटे भाई को, तो मैं सच में माफ़ी मांगती हूं। मेरा ऐसा कुछ भी इरादा नहीं था और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मुझे उम्मीद है कि पापा तुम्हारे लिए पिता बन रहे हैं, जो वे मेरे और हमारी बहन के लिए नहीं बन सके। लेकिन बात यह है कि मेरा अनुभव तुम दोनों से अलग है।'

साथ में नहीं है एक भी फोटो!


ईशा ने आगे कहा, 'हम तीनों एकसाथ बड़े हुए हैं, लेकिन दुख इस बात का है कि हम तीनों की एकसाथ एक भी फोटो नहीं है। हमें साथ लाना हमारे पिता की जिम्मेदारी थी, लेकिन इसकी बजाय उन्होंने ऐसा नहीं किया। तुमने (पापा) हमेशा मुझे चुप करा दिया। ना तुमने माफी मांगी और ना ही तुमने मेरी बात सुनी। मैं उनके (रुपाली) आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती थी। मैंने आपको बताने की कोशिश की, लेकिन आपने मेरी साइड नहीं ली। मैंने सभी को बताया कि मैं बड़ी होकर आपके जैसी बनना चाहती हूं, एक फिल्ममेकर, लेकिन आपने कभी भी इसके लिए मेरा साथ नहीं दिया।'

एक-दूसरे के लायक नहीं हैं रुपाली और अश्विन


ईशा ने आखिरी में कहा कि ये 'बदला' नहीं था। अगर अश्विन ने सिचुएशन को ठीक से संभाला होता तो ये बात इतनी आगे नहीं बढ़ती। उन्होंने ये भी कहा कि अश्विन और रुपाली 'एक-दूसरे' के लायक नहीं हैं। मालूम हो कि रुपाली और अश्विन की शादी साल 2013 में हुई थी। इनका एक बेटा भी है। अश्विन की पिछली शादी से दो बेटियां हैं। 26 साल की ईशा अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती है। उनके मुताबिक, उनकी मां और अश्विन की शादी 1997 में हुई थी। 2008 में वे अलग हो गए थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को जहां अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' ने नया इतिहास रच दिया है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हई 'वनवास' की हालत पस्‍त है। 'गदर 2' फेम…
 23 December 2024
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' को लेकर काफी चर्चा में रह रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब मुंबई…
 23 December 2024
'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड के वार' पर नजर आईं। सलमान खान ने इस शो को…
 23 December 2024
सिंगर मीका सिंह विवादों में रहने का कौई मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका कहना है कि अच्छी हो या बुरी, बात उनके ही बारे में होनी चाहिए। एक इंटरव्यू में…
 23 December 2024
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया…
 21 December 2024
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
 21 December 2024
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
 21 December 2024
तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1989 को हुआ था। 2005 में 16 साल की उम्र में अपने करियर की…
 21 December 2024
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
Advt.