संगीता बिजलानी का खुलासा, सलमान खान नहीं पहनने देते थे छोटे कपड़े, कहा- अब मुझे डर नहीं लगता
Updated on
01-01-2025 05:25 PM
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और 90 के दशक की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के अफेयर और ब्रेकअप की अक्सर चर्चा होती है। इस रिश्ते में कुछ ऐसा था, जिसे संगीता बदलना चाहती थीं। उन्होंने हाल ही में 'इंडियन आइडल 15' में इसका खुलासा किया। ये भी बताया कि सलमान उन्हें छोटे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं देते थे। अब संगीता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।Sangeeta Bijlani से 'इंडियन आइडल 15' में जब एक कंटेस्टेंट ने पूछा कि क्या वो अपने करियर में कुछ बदलाव करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, 'जो थे ना (सलमान की नकल करते हुए) हमारे एक्स, मैं बहुत दबी हुई थी। मतलब कपड़े ये नहीं पहनना, इतने छोटे नहीं होने चाहिए। इतना लॉन्ग होना चाहिए, वो गले में... मैं इस तरह की ड्रेस नहीं पहन सकती थी। शुरू में मैंने पहनी थी, लेकिन मुझे पहनने की अनुमति नहीं दी गई। इसलिए मैं तब शर्मीली थी, अभी मैं ऐसी नहीं हूं। अभी पूरी गुंडी हूं। मुझे अब डर नहीं लगता, मैं तब बहुत संकोची थी।'संगीता ने नहीं लिया सलमान का नाम