देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में
सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। सरकारी बैंक के शेयर 5 पर्सेंट से
ज्यादा के उछाल के साथ 622.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। स्टेट
बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में यह तेजी दूसरी तिमाही में बैंक के
मुनाफे में आए जबरदस्त उछाल की वजह से आई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना
है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में अभी और उछाल देखने को मिल सकता
है। बैंक के शेयर 700 रुपये के पार पहुंच सकते हैं।
ब्रोकरेज हाउसेज ने दिया 715 रुपये तक का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों
को बाय (Buy) रेटिंग दी है और शेयरों के लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस
दिया है। ब्रोकरेज हाउस एडलवाइस ने एसबीआई के शेयरों पर अपने रेटिंग
अपग्रेड करके होल्ड से बाय (Buy) कर दी है। ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के
शेयरों के लिए 715 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है। एडलवाइस ने पहले
एसबीआई के शेयरों के लिए 595 रुपये का टारगेट दिया था। एक दूसरे ब्रोकरेज
हाउस एंबिट ने भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों के लिए 715 रुपये का
टारगेट प्राइस दिया है। बैंक के शेयर ब्रोकरेज हाउस के टॉप पिक्स में शामिल
हैं। मोतीलाल ओसवाल ने भी SBI के शेयरों के लिए 700 रुपये का टारगेट दिया
है।
बैंक को अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को सितंबर 2022 तिमाही में अब तक का सबसे
ज्यादा तिमाही मुनाफा हुआ है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में एसबीआई को
13,265 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर स्टेट बैंक के
मुनाफे में 73.93 पर्सेंट का उछाल आया है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में
अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। साथ ही मार्जिन भी बढ़ा है। सितंबर 2022
तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट इंटरेस्ट इनकम 35,183 करोड़ रुपये
रही है। सालाना आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में 12.83 पर्सेंट का
उछाल आया है।