आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों की हुई दमदार लिस्टिंग! गदगद हुए निवेशक, पूरी डिटेल
Updated on
21-11-2022 04:43 PM
नई दिल्ली: आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Archean Chemical IPO) की सोमवार यानी 21 नवंबर 2022 को शानदार लिस्टिंग हो गई है। आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Archean Chemical IPO) के शेयर बीएसई पर 449 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं। वहीं एनएसई पर ये 450 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं। जबकि कंपनी ने आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 407 रुपये तय किया था। हर शेयर पर निवेशकों को 42 रुपये का फायदा हुआ है। यह आईपीओ 32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में भी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को बंपर रिस्पांस मिल रहा था। आर्कियन केमिकल के शेयर ग्रे मार्केट में 120-130 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान संभावना जताई जा रही थी कि कंपनी के शेयरों की दमदार लिस्टिंग हो सकती है।32.23 गुना हुआ था सब्सक्राइबआर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ (Archean Chemical IPO) को निवेशकों का अच्छा समर्थन मिला था। 11 नवंबर को बंद हुए इस 1462.31 करोड़ रुपये के आईपीओ को 32.23 गुना अधिक बोलियां मिलीं थी। इस आईपीओ का क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा 48.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 9.96 गुना बोलियां मिलीं थी। निवेशकों के साथ ही ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू के गैर-सूचीबद्ध शेयरों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। आईपीओ का इश्यू प्राइस 386-407 रुपये था।