इस्लामाबाद: कंगाल हो चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अब अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में इस साल चुनाव होने हैं और आईएमएफ ने साफ कह दिया है कि बिना कठिन फैसले लिए वह पाकिस्तान को लोन नहीं देने जा रहा है। आईएमएफ ने पाकिस्तान से कहा है कि वह बातचीत शुरू होने से पहले बजट और अन्य क्षेत्रों की पूरी जानकारी दे। पाकिस्तान को इस समय 10 अरब डॉलर के विदेशी लोन की तत्काल जरूरत है ताकि देश को डिफॉल्ट होने से बचाया जा सके। पाकिस्तान को यह लोन बिना आईएमएफ प्रोग्राम को फिर से शुरू किए नहीं मिलने जा रहा है। वहीं शहबाज शरीफ कठिन फैसले लेने से बच रहे हैं ताकि उन्हें चुनाव में मतदाताओं के गुस्से का शिकार न होना पड़े।