सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर मांगी माफी, कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री ने उनको बायकॉट करने का किया था ऐलान
Updated on
06-05-2025 11:47 AM
सिंगर सोनू निगम बीते कुछ समय से बेंगलुरु कॉन्सर्ट के कारण सुर्खियों में हैं। वहां उन्होंने जो भी बयान दिया, उसके बाद बवाल मच गया है। अब तो कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 5 मई को फैसला लिया कि सिंगर को अब कन्नड़ फिल्मों के किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। उनके विवादित बयान के बाद ये तय किया गया है। और सिंगर से कहा है कि वह माफी मांगें। और सिंगर ने माफी मांग भी ली है।मीडिया से बात करते हुए KAFCC के अध्यक्ष एम नरसिम्हालू ने कहा कि चैम्बर के सभी लोगों ने सोनू निगम के खिलाफ असहयोग नीति लागू करने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, 'चैंबर के सभी लोगों ने साथ में एक फैसला किया है कि अभी से सोनू निगम का बायकॉट किया जाएगा। कोई भी उन्हें यहां परफॉर्म करने या गाने के लिए इन्वाइट नहीं करेगा। कोई भी उनके साथ किसी भी एक्टीविटी में शामिल नहीं होगा। और अगले 2-3 दिनों में ये फैसला लिया जाएगा कि उनके खिलाफ आगे क्या कदम उठाए जाने चाहिए। जब तक वह बिना शर्त माफी नहीं मांगते, उनका बायकॉट किया जाएगा।'