Sunedison Infrastructure का शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई पर Sunedison Infrastructure Ltd के शेयर शुक्रवार को 52-वीक हाई
₹498.60 पर बंद हुए। यह पिछले बंद ₹474.90 से 4.99% अधिक रहा। पिछले 5
सालों में शेयर की कीमत 20 मार्च 2019 तक ₹5.82 से बढ़कर मौजूदा शेयर
प्राइस तक पहुंच गई है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 8,467.01% का
मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी 5 साल पहले के इस स्टॉक किया गया ₹1 लाख
का निवेश बढ़कर ₹85.67 लाख हो गया ।
सालभर में 850.62% का रिटर्न
पिछले एक साल में स्टॉक की कीमत में शानदार तेजी आई है। यह 24 सितंबर,
2021 को ₹52.45 से बढ़कर वर्तमान 498.60 रुपये तक पहुंच गई है। यानी इसने
अपने निवेशकों को 850.62% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। नतीजतन, एक साल
पहले किए गए स्टॉक में ₹1 लाख के निवेश से अब ₹9.50 लाख का रिटर्न मिलता।
YTD आधार पर, स्टॉक की कीमत 3 जनवरी 2022 तक ₹184.20 से बढ़कर लेटेस्ट शेयर
प्राइस तक पहुंच गई है। 2022 में अब तक 170.68% का रिटर्न दिया है। इसलिए
एक निवेशक साल की शुरुआत में ₹1 लाख करता तो अब उसे ₹2.70 लाख का रिटर्न
मिलता। पिछले छह महीनों में स्टॉक में 51.76 फीसदी और पिछले महीने में
39.78 फीसदी की तेजी आई है। पिछले पांच कारोबारी दिनों में शेयर 21.68
फीसदी चढ़ा है।