'स्ट्रेंजर थिंग्स' फेम Mark Withers का 77 की उम्र में कैंसर से निधन, भावुक बेटी ने शेयर की दुखभरी खबर
Updated on
07-12-2024 01:25 PM
हॉलीवुड से एक बुरी खबर आ रही है। 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में नजर आए मशहूर एक्टर मार्क विदर्स का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पैंक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे थे। मार्क विदर्स की बेटी जैसी ने उनके निधन की जानकारी दी। बेटी ने बताया कि पिता का निधन 22 नवंबर को हो गया था। उन्हें पैंक्रियाज कैंसर था।