टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से दो हफ्ते पहले
वहां पहुंचकर टीम इंडिया कंडीशन में ढलने का पूरा प्रयास कर रही है। टीम
में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार वर्ल्ड कप टीम में चुने गए हैं, वहीं
कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया खेलने पहुंचे हैं। सूर्यकुमार
यादव का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।
पहले नेट सेशन के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलियाई
मैदानों पर उतरने के लिए उत्सुक थे.. उनके पेट में तितलियां उड़ रही थी।
मगर नेट सेशन के बाद वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। सूर्यकुमार ने बताया
कि वह कैसे ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में खुध को ढालने की कोशिश कर रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने कहा 'मैं
यहां आकर पहला प्रैक्टिस सेशन लेने के लिए उत्सुक था। मैदान पर जाना, वहा
दौड़ना.. मैं यह महसूस करना चाहता था। पहला नेट सेशन शानदार था। मैं ये
देखना चाहता था कि विकेट पर कैसी पेस है... बाउंस कैसा है। इस वजह से मैंने
शुरुआत थोड़ी धीमी की।'