पाकिस्तान सरकार पागल हो गई है... गिरफ्तार होने वाले थे इमरान
Updated on
25-01-2023 05:33 PM
इस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की साजिश रचने के लिए सार्वजनिक रूप से सरकार की निंदा की थी। पीटीआई नेताओं के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पाकिस्तान चुनाव आयोग के सचिव उमर हमीद की शिकायत के बाद इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।