डोनाल्ड ट्रंप के लिए सबसे मुश्किल पल, जेल का खतरा और पत्नी मेलानिया गायब, क्या छूट गया दोनों का साथ?
Updated on
05-04-2023 06:35 PM
न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को मैनहैट्टन कोर्ट में हाजिर हुए। यहां पर उन्होंने साल 2016 के हश मनी मामले में सरेंडर कर दिया। इस घटनाक्रम को अमेरिका के राजनीतिक इतिहास का एक असाधारण पल करार दिया जा रहा है। ट्रंप पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्होंने सरेंडर किया है। यूं तो हर कोई इस पूरे मामले के बारे में दुनियाभर में चर्चा हो रही है लेकिन उनकी पत्नी मेलानिया के नामौजूदगी ने सबको बात करने के लिए एक और मुद्दा दे दिया है। ट्रंप ने सरेंडर के बाद मीडिया से भी बात की और परिवार को थैंक्यू भी बोला। पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी बेटी इंवाका, टिफनी, एरिक और यहां तक बैरन ट्रंप का भी नाम लिया मगर मेलानिया के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा।कहां हैं मेलानियाकोर्ट में सरेंडर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर में एक भाषण दिया। इस दौरान ट्रंप के बच्चे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप और टिफनी ट्रंप अपने डैड के साथ मौजूद थे। जबकि बड़ी बेटी इवांका और उनके पत्नी जार्ड कश्नर व्योमिंग में थे। लेकिन मेलानिया कहीं नहीं नजर आईं। ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान के प्रवक्ता जैसन मिलर ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट ने उनसे पूर्व फर्स्ट लेडी के बारे में जानना चाहा था। कोई नहीं जानता कि मेलानिया और उनका बेटा बैरन फ्लोरिडा में ही हैं या फिर वो दोनों भी न्यूयॉर्क आ गए हैं। ट्रंप के करीब और माईपिलो के सीईओ माइक लिंडेल से न्यूयॉर्क पोस्ट ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने बड़े ही अजीब तरीके से जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है लेकिन मैं पता लगाता हूं।'मेलानिया का ना होना बड़ी बात
वर्तमान फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के पूर्व प्रवक्ता माइकल लारोसा ने ट्टिवर पर लिखा कि पति की स्पीच से मेलानिया का नदारद होना काफी महत्वपूर्ण घटना है। लारोसा ने लिखा, 'ट्रंप के कोर्ट में पेश होने से पहले मैं सांस रोककर इंतजार कर रहा था कि पूर्व फर्स्ट लेडी भी उनके साथ होंगी, वह भी उनका हाथ पकड़कर कोर्ट में आएंगी ताकि वह अपने प्यार और पति के लिए अपने समर्थन का इजहार कर सके। उस तस्वीर में शायद और ताकत होती।' 52 साल की मेलानिया ट्रंप को आखिरी बार अपने पति ट्रंप के साथ पिछले हफ्ते देखा गया था। उस समय दोनों फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में डिनर कर रहे थे।
जनवरी 2005 में हुई शादी
साल 1998 में ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात एक फैशन शो में हुई थी। जनवरी 2005 में दोनों ने शादी कर ली थी। साल 2006 में दोनों एक बेटे बैरन के माता-पिता बने। मेलानिया की गैरमौजूदगी इसलिए भी खल रही है क्योंकि वह इस पूरे एपिसोड में अपने पति के साथ नजर आई थीं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साल 2016 के चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और पूर्व प्लेबॉय मॉडल करेन मैकडॉगल को हश मनी पेमेंट से संबंधित 34 गुंडागर्दी के मामलों का सामना कर रहे हैं। ट्रंप पर यह आरोप था कि उन्होंने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को छिपाने के लिए इन दोनों को चुप रहने के लिए अच्छी खासी रकम अदा की।