2024 में बन चुकी है दुनिया की पहली AI फीचर फिल्म
हालांकि, जानकारी के लिए बता दें कि 'लव यू' दुनिया की पहली AI-जनरेटेड फीचर फिल्म नहीं है। इससे पहले 2024 में 'व्हेयर द रोबोट्स ग्रो' नाम की एक AI फिल्म रिलीज हो चुकी है। नरसिम्हा ने सेंसर बोर्ड से मिली प्रतिक्रिया के बारे में भी बात की और कहा, 'रीजनल सेंसर ऑफिसर ने भी सीन दर सीन कैरेक्टर्स के बीच सिंकिंग की समस्या की ओर इशारा किया। इन
किरदारों पर इमोशनल सीन बनाना चुनौती थी, और लिप-सिंकिंग भी। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने हमारी महत्वाकांक्षा और इनोवेशन की सराहना की।'
नूतन बोले- 6 महीने पुराने हैं AI टूल्स, अब हजार गुना बेहतर बनेगी फिल्म
फिल्म के तकनीक पर बात करते हुए नूतन ने कहा, 'हमने जो AI तकनीक इस्तेमाल किए हैं, वे पहले से ही छह महीने पुराने हैं। अगर हम आज उसी फिल्म को फिर से बनाते हैं, तो यह हजार गुना बेहतर होगी।'