अमेरिकी विदेश विभाग अपने बजट में 50% तक की कटौती करेगा, संयुक्त राष्ट्र और NATO की फंडिंग पर होगा असर

Updated on 16-04-2025 01:34 PM

अमेरिकी विदेश विभाग अपने बजट में 50% तक की कटौती करने की योजना बना रहा है। इसके तहत दुनियाभर के कई प्रोग्राम और एम्बेसीज को बंद किया जा सकता है। एक इंटरनल मेमो के मुताबिक सीनियर अधिकारी इन प्रस्तावों पर चर्चा कर रहे हैं।

इसके तहत संयुक्त राष्ट्र और NATO समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों की फंडिंग खत्म कर दी जाएगी। इंटरनेशनल पीसकीपिंग के लिए वित्तीय सहायता बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा फुलब्राइट प्रोग्राम जैसे एजुकेशनल और कल्चरल एक्सचेंज के लिए भी फंडिंग रोक दी जाएगी।

इस मेमो में कहा गया है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने वित्तीय वर्ष 2026 की शुरुआत से 28.4 अरब डॉलर का बजट मांगेंगे। ये 2025 के बजट से 26 अरब डॉलर कम है।

स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इस रिपोर्ट्स को लेकर कहा कि फिलहाल ऐसा कोई फाइनल प्लान या फाइनल बजट नहीं है। ये व्हाइट हाउस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर है कि वे बजट प्लान पर काम करें और इसे कांग्रेस के पास जमा कराएं।

मालदीव ने देश में इजराइली टूरिस्ट्स की एंट्री पर बैन लगा दिया है। सरकार ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि यह फैसला फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया है।

मालदीव की संसद ने इसके लिए विधेयक को पास कर दिया है। इसे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक यह बैन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर इजराइल पर अत्याचार और नरसंहार का आरोप भी लगाया। हालांकि, इजराइल ने आरोपों को खारिज कर दिया है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल फरवरी में 2.14 लाख विदेशी पर्यटकों ने मालदीव का दौरा किया था। इनमें सिर्फ 59 इजराइली थे। पिछले साल करीब 11 इजराइली पर्यटक मालदीव के दौरे पर गए थे, जो कुल पर्यटकों का 0.6% था।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद मंगलवार को अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान बाइडेन ने आरोप लगाया कि ट्रम्प ने लाखों अमेरिकी लोगों की सोशल सिक्योरिटी खत्म कर दी है। बाइडेन ने कहा कि ट्रम्प ने सामाजिक सुरक्षा पर कुल्हाड़ी चलाई है।

उन्होंने कहा कि नए प्रशासन ने 100 दिनों से भी कम समय में कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। बाइडेन ने इसे विनाशकारी और चौंकाने वाला बताया।

जो बाइडेन शिकागों में दिव्यांगों, वकीलों और एडवाइजर्स के एक राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे ते। इस दौरान उन्होंने करीब आधे घंटे तक भाषण दिया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
 06 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
 06 May 2025
भारत ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पर बने सियाल और बगलिहार बांध के गेट बंद कर दिए हैं। इसके चलते पाकिस्तान जाने वाला चिनाब का पानी रुक गया है और वाटर…
 06 May 2025
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
 03 May 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
 03 May 2025
अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत सऊदी अरब को 1,000…
 03 May 2025
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
 03 May 2025
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
 01 May 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
Advt.