पाकिस्तान के साथ डील का सवाल नहीं... ताइवानी ड्रोन कंपनी ने पाक आर्मी को दिखाया आईना, भारत की है 'पार्टनर'
Updated on
21-04-2025 01:44 PM
ताइपे: ताइवान की ड्रोन बनाने वाली कंपनी ड्रोनस विजन ने पाकिस्तान के साथ किसी भी समझौते से इनकार किया है। कंपनी का कहना है कि वह पाकिस्तानी आर्मी या उससे जुड़ी किसी फर्म के संपर्क में नहीं है। यह जानकारी ऐसे समय में आई है, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कराची की एक डिफेंस कंपनी और ताइवानी कंपनी के बीच ड्रोन खरीद पर बातचीत चल रही है। ऐसे में ताइवान की कंपनी ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए चीजों को साफ किया है। ड्रोनस विजन भारत को ड्रोन की आपूर्ति करती रही है।