नई दिल्ली: कमरतोड़ बढ़ती महंगाई (Inflation) के बीच राहत भरी खबर है। सरकार ने आज से भारत ब्रांड चना दाल फेज-2 स्कीम की लॉन्चिंग कर दी है। इसके तहत सब्सिडी पर 'भारत' ब्रांड दाल' के साथ साथ भारत चना और भारत मूंग की बिक्री की जाएगी। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज इस योजना को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया।
कहां मिलेगा सस्ता आटा-दाल
मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार भारत ब्रांड फेज-2 स्कीम के तहत एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार के स्टोर्स और मोबाइल वैन के जरिये सस्ते आटा, चावल और दाल की बिक्री की जाएगी। फेज-2 में सरकार के बफर स्टॉक से तीन लाख टन चना जारी किया गया है।
क्या होगा दाम
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में जोशी ने बताया कि इस स्कीम के तहत चना का भाव 58 रुपये प्रति किलो, चना दाल की कीमत 70 रुपये प्रति किलो, मूंग दाल की कीमत 107 रुपये प्रति किलो जबकि साबुल मूंग की कीमत 93 रुपये प्रति किलो होगी। भारत ब्रांड मसूर दाल की कीमत 89 रुपये प्रति किलो होगी।
सस्ते प्याज की भी हो रही है बिक्री
खुले बाजार में प्याज की आसमान में चढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार सस्ते प्याज की बिक्री कर रही है। दरअसल, सरकार ने 4.7 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया है। इस स्टॉक से ही बीते पांच सितंबर से सस्ते भाव पर प्याज की बिक्री की जा रही है। अभी तक इसमें से 1.15 लाख टन प्याज बेची जा चुकी है।