नई दिल्ली: टाटा ग्रुप देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि उसका कोई बिजनस घाटे में चले। लेकिन ग्रुप की कंपनी टाटा प्ले घाटे में चल रही है। यह देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट-टू-होम कंपनी है। सूत्रों की मानें तो सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल इस कंपनी को खरीदने के लिए टाटा ग्रुप के साथ बातचीत कर रही है। इसके पीछे उसका मकसद डिजिटल टीवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है। यदि यह डील होती है, तो टाटा की सब-स्केल कंटेंट और एंटरटेनमेंट ऑपरेशन से विदाई हो जाएगी।टाटा ग्रुप और एयरटेल के बीच यह दूसरी डील होगी। इससे पहले भारती ने 2017 में टाटा के कंज्यूमर मोबिलिटी बिजनस को खरीदा था। टियर 1 और टियर 2 शहरों के उपभोक्ता DTH के बजाय अब होम ब्रॉडबैंड पर ओवर-द-टॉप (OTT) पैक्स में अपग्रेड कर रहे हैं और सस्ते ऑनलाइन विकल्पों का रुख कर रहे हैं। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ता तेजी से दूरदर्शन के फ्री डिश का विकल्प चुन रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि एयरटेल और टाटा के बीच कई सप्ताह से चल रही बातचीत ने अब गति पकड़ ली है और जल्द ही औपचारिक घोषणा की उम्मीद है। टाटा संस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
टाटा प्ले का प्रदर्शन
इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि टाटा ग्रुप ने टाटा प्ले के ग्रोथ पर दांव लगाया था। लेकिन मार्केट के डायनैमिक्स में बदलाव से स्थिति बदल गई है। ग्रुप का स्पष्ट तौर पर मानना है कि किसी भी बाजार में उसकी मजबूत और व्यापक उपस्थिति होनी चाहिए। ऐसा लगता है कि टाटा प्ले का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ। एयरटेल की रणनीतिक योजनाओं और उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले इसके पोर्टफोलियो में टाटा प्ले अच्छी तरह से फिट बैठता है। एयरटेल ने इस बारे में भेजे गए मेल का जवाब नहीं मिला।
टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के पास अभी टाटा प्ले का 70% हिस्सा है। उसने अप्रैल में सिंगापुर की निवेश फर्म टेमासेक होल्डिंग पीटीई की 10% हिस्सेदारी 835 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इससे कंपनी का मूल्यांकन $1 अरब हो गया। महामारी से पहले कंपनी की वैल्यूएशन $3 अरब थी।
कंपनी का 30% हिस्सा वॉल्ट डिज्नी के पास है। वॉल्ट डिज्नी इस बिजनस से बाहर निकलने की तलाश में है। रूपर्ट मर्डोक की 21वीं सेंचुरी फॉक्स के साथ 2019 के मेगा-मर्जर के बाद डिज्नी को टाटा प्ले में स्काई की विरासत हिस्सेदारी मिली।
किसकी कितनी हिस्सेदारी
टाटा स्काई के 20.77 मिलियन ग्राहकों के साथ 32.7% बाजार हिस्सेदारी है। भारती टेलीमीडिया 27.8% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। नकदी की कमी से जूझ रही डिश टीवी 20.8% बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे और सन टीवी डायरेक्ट 18.7% हिस्सेदारी के साथ चौथे नंबर पर है। टाटा प्ले फाइबर ब्रांड के तहत सेवा प्रदान करने वाली टाटा प्ले ब्रॉडबैंड के 480,000 ग्राहक हैं। एयरटेल डीटीएच मुख्य रूप से तीन प्रमुख क्षेत्रों दक्षिण, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में केंद्रित है। जानकारों का कहना है कि यदि यह डील होती है तो इससे एयरटेल को जियो के आक्रामक ऑफर्स का मुकाबला करने में मदद मिलेगी।