जूट और जूट प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ग्लोस्टर लिमिटेड (Gloster
Limited) अपने निवेशकों को दोहरा तोहफा देने जा रही है। कंपनी अपने
इनवेस्टर्स को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड भी देने जा रही है। ग्लोस्टर
लिमिटेड 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1
शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। इसके अलावा, कंपनी हर शेयर पर 500% का अंतरिम
डिविडेंड दे रही है। कंपनी के शेयर सोमवार को 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी
के साथ 1684.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
हर शेयर पर मिलेगा 50 रुपये का डिविडेंड
तिमाही नतीजों के साथ ग्लोस्टर लिमिटेड ने सोमवार को अपनी बोर्ड मीटिंग में
500 पर्सेंट (हर शेयर पर 50 रुपये) का अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है।
कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 16 नवंबर 2022 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की
है। ग्लोस्टर लिमिटेड 30 नवंबर को या उससे पहले अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट
करेगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। ग्लोस्टर
लिमिटेड का मार्केट कैप करीब 922 करोड़ रुपये है।
इस साल अब तक शेयरों ने दिया 57% का रिटर्न
ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक 57 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक
एक्सचेंज (BSE) पर 1074.20 रुपये के स्तर पर थे। ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयर 7
नवंबर 2022 को बीएसई पर 1684.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले एक
महीने में ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के
शेयर पिछले 1 महीने में करीब 52 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले एक साल
में ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयरों में 50 पर्सेंट का उछाल आया है।