नई दिल्ली
पिछले एक हफ्ते से गार्डेन रिच बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE Share) के
शेयर राकेट बने हुए हैं। एक ही हफ्ते में यह स्टॉक 25 फीसद से अधिक उछल
चुका है और इसको लेकर एक्सपर्ट्स अभी भी बुलिश हैं। पिछले 52 हफ्ते का इसका
हाई 469 रुपये और लो 199 रुपये है। यानी अभी यह 52 हफ्ते के हाई के करीब
है। दरअसल इस कंपनी एन्यूवल रेवेन्यू ग्रोथ 44.39 प्रतिशत है। पिछले 3 साल
में इस स्टॉक ने 180.72 प्रतिशत रिटर्न दिया है जबकि, निफ्टी मिडकैप 100 का
रिटर्न इस अवधि में केवल 94.47 प्रतिशत है।
अगर पिछले एक महीने में इस स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो यह 29 फीसद से अधिक
रिटर्न दे चुका है। तीन महीने के अंदर इसने 88.65 प्रतिशत का मुनाफा देकर
अपने निवेशकों को मालामाल किया है। जबकि, इसने एक साल में शेयर में लगे
पैसे को दोगुना से अधिक कर दिया है। इसको लेकर बाजार के जानकार अभी भी
उत्साहित हैं। तीन में तीन एक्सपर्ट इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे
हैं।