परेड के दौरान पुलिस जवानों को टर्नआउट उच्चकोटि का धारण करने के संबंध मे निर्देश दिए साथ ही जिन पुलिस जवानों का टर्नआउट सामान्य स्तर का पाए गए उन्हें चेतावनी दी गई एवं 05 अधिकारी/कर्मचारी जिनका टर्नआउट उच्च कोटि का पाए जाने पर प्रशंसा दिया गया।
परेड के दौरान वाहन शाखा के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया वाहनों के रखरखाव एवं मियाद के संबंध में विस्तृत जानकारी लिए। परेड के दौरान आगामी कानून व्यवस्था,लाइन आर्डर ड्यूटी को मध्य में रखते हुए समस्त पुलिस जवानों के द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया परेड में रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं 103 अन्य अधिकारी/ कर्मचारी परेड में सम्मिलित रहे।