नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त लेने के बाद आखिरी घंटे में बिकवाली की वजह से नीचे आ गया था। भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीतिगत रुख में बदलाव के बीच ऐसा हुआ था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 168 अंक और निफ्टी में 31 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार ने अपनी बढ़त गंवाई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 167.71 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 81,467.1 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 684.4 अंक उछलकर 82,319.21 अंक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 31.20 अंक यानी 0.12 फीसदी फिसलकर 24,981.95 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान निफ्टी 220.9 अंक की बढ़त के साथ 25,234.05 अंक पर पहुंचा था।सेंसेक्स की कंपनियों में से आईटीसी, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके उलट टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी रही थी।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने BSE, Info Edge, HEG, Ipca Labs, Safari Industries और Glenmark Pharma पर तेजी का रुख दिखाया है।
एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Shree Cements, Va Tech Wabag, Westlife Foodworld और Surya Roshni के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Divi's Labs, Torrent Power, Lloyds Metals, Ipca Labs, Page Industries, ABB Power और Glenmark Pharma शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।