महंगी हो गई ट्रेन के AC3 Economy डिब्बे में यात्रा, जानिए अब कितने पैसे अतिरिक्त देने होंगे

Updated on 19-11-2022 05:32 PM
नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने फैसला किया है कि एसी थ्री इकॉनमी कोच (AC3 Economy Coach) का किराया बढ़ा दिया जाए। अब इन डिब्बों में भी यात्रियों को उतना ही पैसा चुकाना होगा, जितना कि एसी थ्री के यात्रियों को पैसे देने होते हैं। एसी 3 इकॉनमी कोच में सामान्य एसी थ्री कोच (AC3 Coach) के मुकाबले बर्थ तो कम चौड़ी है ही, इसमें लेग स्पेस (Leg Space) भी कम है।

रेलवे बोर्ड से जारी एक कामर्शियल सर्कुलर के मुताबिक अब एसी 3 के इकोनोमी कोच को एसी थ्री कोच में यूनिफाई कर दिया गया है। मतलब कि दोनों कोच में अब बराबर किराया लगेगा। पहले एसी 3 इकॉनोमी कोच में सामान्य एसी 3 कोच के मुकाबले करीब आठ फीसदी किराया कम लगता था। हालांकि एसी 3 इकॉनोमी कोच में पहले बेड लिनेन मतलब कंबल और चादर नहीं मिलते थे। बीते 20 सितंबर से ही इन कोचों में कंबल चादर की व्यवस्था की गई है।

इकॉनोमी कोच में कम है जगह

अभी तक देश में जो भी एलएचबी (LHB) प्लेटफार्म के एसी कोच चल रहे हैं, उनमें अधिकतम 72 बर्थ की व्यवस्था है। लेकिन इस एसी 3 इकॉनमी कोच में 83 बर्थ की व्यवस्था है। मतलब कि सामान्य एसी थ्री कोच से 11 बर्थ ज्यादा। इतने अतिरिक्त बर्थ लग सके, इसके लिए पहले से लग रहे बर्थ की चौड़ाई कम की गई है। हर कूपे में थोड़ा लेग स्पेस भी घटाया गया है ताकि एक अतिरिक्त कूपा बनाने के लिए जगह निकल सके। इसके अलावा कोच से लिनेन स्टोर और हॉट केस भी हटा दिए गए हैं।

अब इन डिब्बों में लिनेन कहां रखा जाएगा

रेलवे बोर्ड के सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि एसी थ्री इकॉनमी कोच (AC 3 Economy) में अंतिम तीन बर्थ पर किसी यात्री की बुकिंग नहीं होगी। इस डिब्बे में अंतिम तीन बर्थ का नंबर 81, 82 और 83 है। इन बर्थ पर पैसेंजर की बुकिंग ब्लॉक कर दी जाएगी। उसी जगह को घेर कर लिनेन का स्टोर रूम बना दिया गया है। इसी में कंबल और चादरों के बैग स्टॉक किए जाएंगे।

कब से होगी यह व्यवस्था

रेल मंत्रालय के सर्कुलर में इस बारे में कोई स्पष्ट तारीख नहीं दी गई है। हालांकि, उसमें बताया गया है कि यह बदलाव एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (Advance Reservation Period) से लागू हो जाएगा। मतलब कि अब आप किसी ट्रेन के एसी थ्री इकॉनमी कोच में रिजर्वेशन कराना चाहें तो नहीं होगा। आपको जबरन एसी थ्री कोच में ही रिजर्वेशन कराना होगा। भले ही आपकी बर्थ एसी 3 इकॉनमी कोच में क्यों नहीं अलॉट की जाए।

जब कोच बना था तब क्या कहा गया था

जब इस डिब्बे को जर्मन तकनीक वाले एलएचबी (LHB Coach) प्लेटफार्म पर विकसित किया गया था, तब बताया गया था कि इन डिब्बों में सामान्य एसी थ्री कोच के मुकाबले 15 फीसदी (11 Bearth) सीटें ज्यादा हैं। इसलिए इसमें सामान्य एसी थ्री कोच के मुकाबले करीब 8 फीसदी कम किराया लगेगा। यदि स्लीपर क्लास के किराए से तुलना करें तो इसका बेस फेयर सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना ज्यादा था। वहीं रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और जीएसटी जैसे चार्ज 3 टीयर एसी कोच जितने ही लगते थे।

और क्या विशेषता है इस कोच की

एसी-3 इकॉनोमी के डिब्बों की बात करें, तो इस कोच के बर्थ काफ़ी हल्के लेकिन मज़बूत बनाए गए हैं। हर केपे में स्नैक्स टेबल की व्यवस्था की गई है।हर बर्थ के साथ मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग के लिए पोर्ट दिए गए हैं। हर बर्थ के साथ रिडिंग लाइट भी लगाया गया है। ऊपर के बर्थ पर चढने के लिए बेहतर सीढ़ियां बनाई गई हैं। कोच में फायर अलार्म सिस्टम की भी व्यवस्था है। दिव्यांगों के लिए चौड़े दरवाज़ रखे गए हैं ताकि व्हील चेयर को अंदर तक लाया जा सके।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…
 12 May 2025
नई दिल्ली: सोमवार को सुबह-सुबह ही बाजार से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आईं। एक तरफ जहां शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी आई तो वहीं दूसरी ओर सोना धड़ाम हो गया। एमसीएक्स पर जून वायदा…
 12 May 2025
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर डील हो गई है। सोमवार को चीन ने कहा कि वह अमेरिका से आने वाले सामान पर 10% टैक्स लगाएगा। रॉयटर्स की खबर…
 12 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच बीते शनिवार को ही सीजफायर की घोषणा हो गई। इसके बाद आज यानी सोमवार को भारत में शेयर बाजार झूम गए।…
 12 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हो गया। उसके बाद आज दोनों देशों के शेयर मार्केट में भारी तेजी देखी जा रही है। भारत में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार…
 12 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इस युद्ध में चीन ने पाकिस्तान का भरपूर साथ दिया। पाकिस्तान ने भी इसके लिए चीन का धन्यवाद दिया है। चीन जहां पाकिस्तान…
 12 May 2025
नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच अडानी पावर के शेयर में सोमवार को 7% की बढ़त देखी गई। अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 552…
 12 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार को देश के सभी एयरपोर्ट को खोल दिया गया है। मंगलवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में भारत के…
 12 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच बर्फ पिघलती हुए दिख रही है। हाल ही में दोनों देशों के अधिकारी स्विट्जरलैंड के जेनेवा में मिले।अमेरिका ने दावा…
Advt.