एसी-3 इकॉनोमी के डिब्बों की बात करें, तो इस कोच के बर्थ काफ़ी हल्के लेकिन मज़बूत बनाए गए हैं। हर केपे में स्नैक्स टेबल की व्यवस्था की गई है।हर बर्थ के साथ मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग के लिए पोर्ट दिए गए हैं। हर बर्थ के साथ रिडिंग लाइट भी लगाया गया है। ऊपर के बर्थ पर चढने के लिए बेहतर सीढ़ियां बनाई गई हैं। कोच में फायर अलार्म सिस्टम की भी व्यवस्था है। दिव्यांगों के लिए चौड़े दरवाज़ रखे गए हैं ताकि व्हील चेयर को अंदर तक लाया जा सके।