अंकारा: तुर्की में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप की खबरें हैं। यह भूकंप तुर्की के पूर्व में स्थित गजनीतेप प्रांत के नूरदागी में आया है। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप के बाद मध्य तुर्की में काफी देर तक झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप के बाद 6.7 की तीव्रता वाला एक और भूकंप आया जो कि 9.9 किलोमीटर दूर था। यह भूकंप 11 मिनट बाद ही आया। अभी तक इस भूकंप की वजह से तुर्की और सीरिया में 195 लोगों की मौत हो गई है। इस आंकड़े में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि 16 बिल्डिंग्स इस घटना में गिर गई हैं। माना जा रहा है कि कई लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं।
भूकंप की वजह से जोरदार धमाकातुर्की में कहरामनमारस इस भूकंप की वजह से जोरदार धमाका हुआ है और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजकर 17 मिनट पर पहला झटका आया। यह झटका राजधानी अंकारा समेत तुर्की के दूसरे शहरों में भी महसूस किया गया। भूकंप की वजह से तुर्की का एक शॉपिंग मॉल भी गिर गया है। फिलीस्तीन और इजरायल के बीच स्थित गाजा पट्टी से खबर है कि करीब 45 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं कुछ ही मिनटों के बाद दूसरा भूकंप आया। इस भूकंप की वजह से सीरिया में भी कई इमारतें गिर गई हैं। एक मस्जिद के अंदर से भी जो तस्वीरें आ रही हैं, उसमें झूमर और आसपास के खंबे हिलते हुए नजर आ रहे हैं।
तुर्की की आपदा एजेंसी का कहना है कि अब तक 440 लोग घायल हैं और उन्हें मलबे से निकालना जा रहा है। राहतकर्मी और नागरिक मलबे के नीचे अपनों की तलाश कर रहे हैं। सीरिया और तुर्की दोनों को ही इस भूकंप की वजह से काफी नुकसान हुआ है। कई दर्जन लोगों को कंक्रीट और मेटल के मलबे से निकाला जा रहा है। कुछ लोग ऐसे अपार्टमेंट्स में फंसे हुए हैं जो आंशिक तौर पर गिरी हैं। ये इमारतें खतरनाक तौर पर झुकी हैं और अगर इसमें फंसे लोगों को जल्द नहीं निकाला गया तो फिर बड़ा हादसा हो सकता है।
सीरिया, लेबनान और इराक तक कांपे
जीएफजेड हेल्महोल्ट्ज सेंटर पॉट्सडैम के मुताबिक कई अपार्टमेंट्स इस भूकंप की वजह से ढह गए हैं। ऐसी आशंका है कि उनमें कई लोग दबे हो सकते हैं। इस भूकंप के बाद सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्तीन, साइप्रस तक में झटके महसूस किए गए। जो वीडियो सोशल मीडिया पर जो वीडियो आ रहे हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से किस तरह बिल्डिंग्स हिल रही हैं।