2. Shiv Texchem Limited
यह एसएमई बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 101.35 करोड़ रुपये है। कंपनी 61.06 लाख शेयर जारी करेगी जो पूरी तरह फ्रेश होंगे। ओएफएस के तहत कोई भी शेयर जारी नहीं किया जाएगा।
यह आईपीओ भी निवेश के लिए 8 अक्टूबर को खुलेगा। निवेशक 10 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 11 अक्टूबर को होगा। लिस्टिंग 15 अक्टूबर को होगी। शेयर का प्राइज बैंड 158 से 166 रुपये के बीच रखा गया है। एक लॉट में 800 शेयर हैं। इसके लिए निवेशकों को 1,32,800 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक सिर्फ एक लॉट की बुक करा सकेगा।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी हाइड्रोकार्बन बेस्ड केमिकल को इंपोर्ट और डिस्ट्रिब्यूट करती है। इस केमिकल का इस्तेमाल कई तरह की इंडस्ट्री में कच्चे माल के तौर पर किया जाता है। कंपनी की स्थापना 2005 में हुई थी। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी लंबे समय के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करेगी। साथ ही इस रकम का इस्तेमाल जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।
इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते 6 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। ये सभी आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इनमें एचवीएक्स टेक्नोलॉजीज, साज होटल्स, सुबाम पेपर्स, पैरामाउंट डाई टेक, नियोपोलिटन पिज्जा और क्याती ग्लोबल वेंचर्स शामिल हैं।