टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं।
सोमवार को मेलबर्न में वेस्टइंडीज और यूएई के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया।
वेस्टइंडीज ने भले 17 रनों से जीत दर्ज की हो, लेकिन यूएई ने अपने प्रदर्शन
से प्रभावित किया। ब्रेंडन किंग औ कप्तान निकोलस पूरन ने बढ़िया बल्लेबाजी
की, वहीं रेमन रीफर ने अपने गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए कैरेबियाई टीम को
जीत दिलाई।
यूएई ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। वेस्टइंडीज की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही और 22 रनों तक तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद किंग और पूरन ने मिलकर स्कोर 117 रनों तक पहुंचाया। पूरन 31 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए, जबकि किंग ने 45 गेंद पर 64 रनों का योगदान दिया।
यूएई की ओर से जुनैद सिद्दकी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में
महज 13 रन खर्चकर पांच विकेट झटके। वहीं जहूर खान ने दो विकेट लिए।
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 20
ओवर में छह विकेट पर 135 रन ही बना पाई। मोहम्मद वसीम ने नॉटआउट 69 रनों
की पारी खेली। जबकि जवार फरीद ने 14 गेंद पर नॉटआउट 29 रन बनाए। रीफर ने
चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट निकाले।