विक्की जैन के पोस्टर पर लोगों का रिएक्शन
विक्की जैन और गौहर खान का पोस्ट देख एक यूजर ने लिखा, 'अरे विक्की भइया...।' एक ने कहा, 'आखिरकार विक्की भइया का सपना पूरा हो गया। अब सारी जिंदगी अंकिता, गौहर से जलेंगी।' एक ने लिखा, 'नेपो पति।' एक ने लिखा, 'हे भगवान, विक्की भइया और गौहर।' इसके साथ उसने हंसने वाला इमोजी लगाया। कुछ तो पसंद कर रहे। मगर कुछ चुटकी ले रहे हैं।